गिरिडीह (Giridih)। नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा साई मंदिर के समीप स्थित छठ घाट के पास झाड़ियों से एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही नगर थाना व मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। खबर सुन मृतक की मां घटनास्थल पहुंची। उन्होंने पुलिस को दिये बयान में शीतलपुर निवासी दिलीप के बेटे पियूष कुमार के अलावे चंदू और विशु पर अपने पुत्र रोहित की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को चंदू और विशु रोहित को अपने साथ घूमाने ले गए थे, तभी से वह लापता था। इस बाबत उन्होंने पुलिस को रोहित की गुमशुदगी से सम्बंधित एक आवेदन भी दिया था।
मृतक की माँ के बयान पर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर की। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना गुनाह कबूल करते हुए रोहित की हत्या करने की बात स्वीकार किया। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे रोहित को अपने साथ छठ घाट ले गए, जहां पहले उसे शराब और बियर पिलाई गई। इसके बाद लोहे की रॉड से पीछे से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों ने हत्या के पीछे गांव के ही कुछ लोगों की साजिश बताई है। रोहित के भाई अमन कुमार ने आरोप लगाया कि उसके भाई का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। हालांकि छह माह पूर्व उसकी शादी हो गई थी। इसके बाद से युवती के पिता और उसका परिवार रोहित को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था। मृतक की मां और भाई ने दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव और इलाके में भी आक्रोश व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें