बुधवार, 20 अगस्त 2025

साइबर ठगी करते देवघर जिले के एक साइबर अपराधी को गिरिडीह साइबर थाना की पुलिस ने धर दबोचा

गिरिडीह (Giridih)। जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से साइबर थाना की पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर दो साइबर अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त तकमुल अंसारी उम्र करीब 38वर्ष पिता-अब्दुल रहमान ग्राम-बनसिम्मी थाना-मारगोमुण्डा जिला-देवघर का निवासी है। मौके से पुलिस टीम ने तीन मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किया है।


बताया गया कि पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि गाण्डेय से डाकबंगला जाने वाली मूख्य सड़क के समीप मनियाडीह गाँव के पास कुछ साइबर अपराधी द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में एसपी ने साईबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। छापामारी दल पु०नि० गुंजन कुमार, पु०नि० पुनीत कुमार गौतम, स०अ०नि० गजेन्द्र कुमार, स०आ० 68 अभिमन्यु कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी की और देवघर जिला निवासी एज साइबर अपराधी को धर दबोचा। जबकि मौके से दो अन्य अपराधी फरार हो गए। फरार अपराधियों में मकबुल अंसारी उम्र करीब 35वर्ष पिता-अब्दुल रहमान ग्राम-बनसिम्मी थाना-मारगोमुण्डा जिला-देवघर एवं छोटु अंसारी उर्फ मो० फारूक पिता-लियाकत अंसारी ग्राम-फुलजोरी थाना-गाण्डेय जिला-गिरिडीह शामिल हैं।


गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि साइबर ठगी करने हेतु वे गुगल पर अपना फर्जी नम्बर पंच किए रहते है जब कोई डाक्टर के पास नम्बर लगवाने के लिए उस नम्बर पर कॉल करता है तो उसके Whatsaap पर फर्जी apk file का लिंक भेज कर उनके साथ ठगी करते है। बताया गया कि इस बाबत साइबर थाना कांड सं0-31/2025 दिनांक 19.08. 2025 के तहत एक मामला तीनो अपराधियों के विरुद्ध दर्ज किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें