गिरिडीह (Giridih)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भलसूमिया गांव निवासी 40 वर्षीय मजदूर नुनूलाल हेम्ब्रम का शव मंगलवार को उसरी नदी में तैरता मिला। सोमवार सुबह शौच जाने के क्रम में नुनूलाल नदी की तेज धार में बह गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था।
मंगलवार दोपहर में आदर्श नगर घाट स्थित कब्रिस्तान के समीप लोगों ने नदी में एक शव को तैरता देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आसपास को लोगों को दी। खबर सुन काफी संख्या में लोग नदी तट पर पहुंच गए। नदी में लाश मिलने की सूचना पाकर नुनूलाल के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे। नुनुलाल के असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं परिजनों के चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया था।
लोगों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस सदल बल घटना स्थल पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकलवा उसे पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें