शनिवार, 16 अगस्त 2025

राज्यपाल ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दिया श्रद्धांजलि

रांची (Ranchi)। महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज झारखंड विधानसभा परिसर में दिवंगत मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग, झारखण्ड सरकार रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


राज्यपाल श्री गंगवार ने इस अवसर पर कहा कि सोरेन जी का असामयिक निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।



मौके पर राज्यपाल ने दिवंगत मंत्री सोरेन के शोक सन्तप्त परिवारजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें