शनिवार, 16 अगस्त 2025

महेशलुंडी पंचायत में हर्षौल्लास मनाया गया आजादी का जश्न, शामिल हुए बीडीओ गणेश रजक

गिरिडीह(Giridih)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महेशलुण्डी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने पंचायत सचिवालय भवन में झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिडीह गणेश रजक उपस्थित हुए।


समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि हमारे पंचायत के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दे रहे हैं क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत हो रहा है ग्रामीणों को सुलभ रूप से सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मिल रहा है।


प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश कुमार रजक सभा को संबोधित करते हुए पंचायत को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और दसवीं में उत्तम परिणाम लाने वाले बच्चों को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव को बचाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नवलजीत शर्मा उर्फ रॉकी नवल और मनोज कुमार दास को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।


इस मौके पर उन्होंने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पंचायत सचिवालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चल रहे निःशुल्क शिक्षा केंद्र के उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए केंद्र को 25000/–रुपया बतौर सहयोग प्रदान किया।


कार्यक्रम में भोला प्रसाद ठाकुर, सूरेश प्रसाद मंडल, बासूदेव दास, राहुल कुमार साव, जगदीश दास, जगत पासवान, जफरली अली, संजर ठाकुर, लखन ठाकुर, गोविंद दास, शंकर मंडल, राजेंद्र साव, अनिल ठाकुर,सागर कुमार ,नेहा गुप्ता, रुनझुन देवी, मो अली,नजमुद्दीन अंसारी, उप मुखिया रमेश कुमार, पिरामल फाउंडेशन के सौरव कुमार उपस्थित थे।


दसवी में बेहतर परिणाम लाने वाले विद्यार्थी

1) नेहा कुमारी (पिता- नरेश कांदू), 91% अंक

2) सलोनी कुमारी (पिता- सुनील रवानी), 86.4% अंक

3) स्नेहा कुमारी (पिता- योगेन्द्र कुमार साव), 85.4% अंक

4) रिया कुमारी (पिता- स्वर्गीय मनोज रविदास), 83.2% अंक

5) राजा कुमार साहू (पिता- दशरथ साव), 82.4% अंक

6) नंदनी कुमारी (पिता- स्वर्गीय मनोज रविदास), SSC GD में लिखित परीक्षा निकालने के लिए

प्रकृति संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

7) नवलजीत शर्मा उर्फ रॉकी नवल

8) मनोज कुमार दास शामिल थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें