शनिवार, 30 अगस्त 2025

निजी आवासीय स्कूल से लापता पांच बच्चे सकुशल बरामद, स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

गिरिडीह(Giridih)।  जिले के तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पंदना टांड़ में संचालित एक निजी स्कूल (स्वामी विवेकानंद रेजिडेंशियल स्कूल) के हॉस्टल में रहने वाले पांच छात्र कक्षा 6 का शिव शक्ति कुमार, कक्षा 3 का दीपक कुमार, कक्षा 9 के हरेंद्र कुमार और चंदन कुमार, तथा कक्षा 8 का सूरज कुमार शुक्रवार देर रात अचानक लापता हो गए। बच्चों के अचानक गायब हो जाने से स्कूल में हड़कंप मच गया।



घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण तुरंत उन बच्चों की खोजबीन शुरू की। शनिवार सुबह करीब 9 बजे तिसरी के लोकाय क्षेत्र से ग्रामीणों ने उन सभी बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया। वे सभी बच्चे लोकाय क्षेत्र में झाड़ियों में छिपे थे। सभी बच्चों के सकुशल बरामद होने के बाद उनके अभिभावक उन्हें सुरक्षित अपने घर ले गये।



स्कूल होस्टल से बच्चों के अचानक गायब हो जाने और उनके लोकाय के झाड़ियों से बरामद होने से स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था और रेजिडेंशियल विद्यालयों की निगरानी प्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिया हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन पर कई सवाल उठने लगे हैं। स्कूल प्रबंधन के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे बच्चों की गिनती पूरी थी, पर रात 12 बजे के बाद पांच बच्चे हॉस्टल से निकलकर विद्यालय की बाउंड्री कूदकर भाग निकले। प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार राणा ने आशंका जतायी कि बच्चे गणेश पूजा के अवसर पर लगे मेले में शामिल होने के उद्देश्य से भागे होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगाया गया था और भागने से पहले बच्चों ने परिसर में अंधेरा करने के लिए बल्ब भी निकाल दिए थे।


बहरहाल यह मामला शिक्षा विभाग के लिये भी कई सवाल खड़े कर दिया है। आखिर ऐसे संस्थान को आवासीय संचालन की अनुमति किन नियमों के तहत दी जाती है। जब कि सुरक्षा मामले में इतनी बड़ी चूक हो जाए?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें