गिरिडीह (Giridih)। शहर की उपनगरी पचम्बा स्थित श्री गोपाल गौशाला परिसर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला परिसर में नृत्य-नाटिका समेत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों की मनमोहक झांकियां कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं।
बता दें कि पचम्बा स्थित श्री गोपाल गौशाला मेला परिसर में पिछले तीन वर्षों से यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित हो रहा है। इस मौके पर दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चे और बच्चियों के कुल 10 समूहों ने भाग लिया। इस दौरान नन्हें-नन्हें बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की वेश-भूषा धारण कर जब मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दीं तो उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
कार्यक्रम में प्रवीण बगेड़िया, अमित जालान, विमल केडिया, सुनील मोदी, राकेश मोदी, गोपाल बगेड़िया, विकास खेतान, सुनील केडिया, हरिमोहन केडिया, सुमित सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।
समिति की नई कार्यकारिणी की हुई घोषणा
इस मौके पर श्री गोपाल गौशाला समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें प्रदीप डोकानिया को कार्यकारी अध्यक्ष, प्रवीण बगेड़िया को सचिव, मुकेश जलान व प्रदीप अग्रवाल को उपाध्यक्ष, संजय भूदोलिया को कोषाध्यक्ष एवं अनिल अग्रवाल को सह-कोषाध्यक्ष के अलावे चांद केडिया को दूध मंत्री बनाये जाने की घोषणा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें