गिरिडीह (Giridih)। सावन महीने की पहली सोमवारी को लेकर जिले भर में शिवभक्तों में खासा उत्साह है। सोमवार अहले सुबह से ही शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हर हर महादेव और बोलबम के जय घोष से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालु शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु पूरे आस्था और विश्वास के साथ अपने मनोवांछित फल की प्राप्ति हेतु औघड़दानी भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
सावन महीने में पहले सोमवार पर जिलामुख्यालय के बाभनटोली शिव पार्वती मंदिर, हनुमानगढ़ मंदिर, राजेन्द्र नगर स्थित बाबा अमरनाथ मंदिर, पुलिस लाइन शिव मंदिर, दर्जी मुहल्ला स्थित पुरातन शिवालय, मकतपुर स्थित पंच मंदिर, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, जेपी चौक स्थित पंच मंदिर में जहां भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं जिलामुख्यालय से महज 8 किलो मीटर दूर उदनाबाद पंचायत के जामबाद स्थित बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। श्रद्धालु दुखहरन बाबा पर जलाभिषेक के लिए लम्बी कतार में खड़े हो अपनी बारी का इंतजार करते देखे। मंदिर परिसर बोल बम के जय घोष से पूरी तरह गुंजायमान है।
वहीं सावन के पहली सोमवारी पर गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा स्थित नर्मदा धाम एवं दीवान टोला स्थित शिव मंदिर के साथ जिले के जमुआ के झारखण्ड धाम मंदिर तथा बगोदर के हरिहर धाम मंदिर में भी शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों श्रद्धालु शिवभक्तों का तांता लगा रहा। वहीं लाउडस्पीकर पर बजने वाले शिव भजनों व गीतों से पूरे शहर व जिले का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है।
मान्यता है कि सावन महीने के सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने तथा उन्हें बेलपत्र और दूध से अभिषेक करने से जीवन में सुख, शांति और मानसिक स्थिरता की प्राप्ति होती है। वहीं उपवास रहकर सोमवारी का व्रत करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
यूं तो सावन महीने का हर दिन काफी शुभ और पवित्र होता है। लेकिन खास कर सोमवार के दिन का इस महीने में काफी महत्व है। इस दिन शिव मंत्रों का जाप करने, शिव स्तुति का पाठ करने और व्रत रखने से शिव भक्तों को भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है और उनके तथा उनके परिवार के जीवन में आने वाली सभी समस्याएं दूर होती हैं।
इसे भी देखें : आस्था का जनशैलाबदुःखहरणनाथ धाम मंदिर के पुजारी सर्वेश पाण्डेय ने बताया कि सावन का महीना काफी पवित्र और बहुत ही ख़ास होता है। इस पवित्र महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने एवं महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का पाठ कर शिवलिंग का अभिषेक और पूजन करने से सभी कष्ट दूर हो जाती है। साथ ही भक्तों के सभी दोष समाप्त हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें