सोमवार, 14 जुलाई 2025

सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत

गिरिडीह(Giridih) गिरिडीह -टुंडी मुख्य पथ पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चतरो के समीप हुई एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।



प्रत्यक्ष दर्शियों के आनुसार सोमवार को एक युवक और एक बच्चा बाइक संख्या जेएच 11 A S 4450 पर सवार हो गिरिडीह की ओर से टुंडी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चतरो के समीप एक तेज रफ्तार टेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों लोग दूर सड़क पर जा गिरे और घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं मुख्य सड़क पर यह घटना घटित होने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफ्फसिल थाने की पुलिस को दी।


 सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अंतिम समाचार मिलने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।




.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें