रविवार, 27 जुलाई 2025

अनियंत्रित वाहन ने बिजली खम्भे को मारी टक्कर, टुटा बिजली का खम्भा, बाल बाल बचे वाहन पर सवार लोग

गिरिडीह (Giridih)।  रविवार अहले सुबह लगभग 4 बजे गिरिडीह नगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी के समीप सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल को जोरदार टकर मार दिया। हादसे में बिजली का पोल टूट गया। वहीं वाहन का बैलून खुल जाने से वाहन पर सवार 5 लोग बाल बाल बच गये।


बताया गया कि कार पर सवार लोग पटना से जमशेदपुर (टाटा) जा रहे थे। वाहन ज्योहि कालीबाड़ी के समीप पहुंची, सामने से आ रही एक ट्रक को साइड देने और कुत्ते को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित हो गयी और बिजली के खम्भे को जोरदार टक्कर मार दी।


 टक्कर इतना जबरदस्त था कि बिजली का पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हुई। हालांकि कार पर सवार सभी लोग बाल बाल सुरक्षित बच गए। उन्हें हल्की फुल्की चोटें आयी। 


घटना के बाद आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सबों का इलाज किया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस क मौक़े पर पहुंच और कार को अपने कब्जे में ले आगे की कार्रवाई में जुट गई। इधर, इस घटना के बाद शहरी क्षेत्र के कालीबाड़ी इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें