गिरिडीह (Giridih)। नगर थाना क्षेत्र के आईएमएस रोड़ स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के कमरे में फंदे से झूलता मिला व्यवसायी सुदीप कपिस्वे का शव। व्यवसायी सुदीप का शव उसके ही कमरे में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सुदीप इन दिनों कोलकाता में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। वह अपने परिवार को छोड़ गिरिडीह कब आये थे। इसकी किसी को कोई सूचना नहीं थी। जबकि कृष्णा अपार्टमेंट के ठीक पीछे सुदीप का साला अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्हें भी सुदीप के गिरिडीह आने की कोई जानकारी नहीं मिली थी।
रविवार सुबह जब सुदीप का एक मैसेज उसके परिवार के सदस्यों के मोबाइल में पहुंचा तो सबके होश उड़ गए। लोग दौड़ते-भागते सुदीप के कृष्णा अपार्टमेंट स्थित आवास पहुंचे। कमरे के भीतर दाखिल होते ही लोगों के पावों तले की जमीन खिसक गई। लोगों ने सुदीप को कमरे में फंदे से झूलता पाया। उसकी मौत हो चुकी थी।
सुदीप का बेड और इनसाइड में मृतक का फोटोसुदीप की यह दशा देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। सुदीप के साला ने तत्काल घटना की सूचना अपनी बहन अर्थात मृतक सुदीप की पत्नी को दिया। सूचना मिलते ही सुदीप की पत्नी, बच्चों के साथ कोलकाता से गिरिडीह के लिए निकल निकल चुकी है।
इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सुदीप के कमरे में बेड पर रखे चार पेज का एक सुसाईड़ नोट बरामद की है। समझा जाता है कि मरने से पहले उन्होंने यह सुसाईड़ नोट लिखा था। सुसाईड़ नोट में कई गंभीर व चौकाने वाली बाते लिखी है। पुलिस ने उस सुसाईड़ नोट को जब्त कर पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें