बुधवार, 16 जुलाई 2025

कांवरिया यात्रियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर लगाएगा राष्ट्रीय कायस्थवृन्द

गिरिडीह (Giridih)। राष्ट्रीय कायस्थ वृन्द की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार 16 जुलाई 2025 को जेपी नगर के शिव मंदिर गली स्थित राजेश कुमार सिन्हा उर्फ राजू के आवास पर हुई। बैठक में पवित्र सावन के महीने में कांवरिया यात्रियों को सुविधा प्रदान करने हेतु सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया।


कांवरियां यात्रियों के लिये लगाए जाने वाले इस सेवा शिविर में कांवरिया यात्रियों के लिये जहां निःशुल्क चाय, बिस्कुट और शुद्ध पानी की व्यवस्था करने  एवं कावरिया यात्रियों के निःशुल्क सात्विक भोजन चावल, दाल और सब्जी का लंगर लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं सेवा शिविर में कांवरिया यात्रियों के लिये गर्म पानी के साथ दर्द नाशक दवा और दर्द नाशक स्प्रे मुहैय्या कराने का भी निर्णय लिया गया।   



जिलाध्यक्ष एमके वर्मा की अध्यक्षता व सचिव संजीव सिन्हा सज्जन के संचालन में हुई इस बैठक में यह कांवरिया सेवा शिविर गिरिडीह- बेंगाबाद मुख्य पथ में लगाने का निर्णय लिया गया। जिसमें बाबा धाम जाने वाले और बाबा धाम में भगवान भोले नाथ को जलार्पण कर लौटने वाले कांवरिया यात्रियों को सेवा शिविर का लाभ देने का निर्णय गया।



वहीं बैठक के दौरान पुनः पुराना जेल परिसर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में पूर्व की भांति हर गुरुवार को सन्ध्या आरती में शामिल होने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में संजीव रंजन सिन्हा उर्फ बुल्लू, राजेश कुमार सिन्हा 'राजू", विकास सिन्हा, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें