बुधवार, 16 जुलाई 2025

चचेरे भाई ने की भाई की निर्मम हत्या, सिर काट धड़ को जंगल मे फेंका

हत्यारा चचेरा भाई गिरफ्तार, सिर की तलाश में जुटी है पुलिस


गिरिडीह। जिले के गावां थाना क्षेत्र के बादीडीह पंचायत अंतर्गत नावाडीह में अरविंद यादव नामक युवक की उसी के चचेरे भाई कमलेश यादव ने निर्मम हत्या कर उसके सिर को धड़ से अलग कर, धड़ को जंगल मे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कमलेश की निशानदेही पर  पुलिस ने आनंद के धड़ को बरामद कर लिया है, और उसके सिर की तलाश में जुटी है। इस दौरान पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और उस कपड़े को भी बरामद कर लिया है जिसे घटना के वक्त आरोपी ने पहना रखा था।


बता दें कि नावाडीह निवासी आनंद यादव बीते शनिवार  से गायब था। परिजनों ने गावां थाना में उसकी गुमशुदगी का आवेदन दिया था। जिसके आधार पर पुलिस आनंद की खोज बीन करने में जुटी थी। पुलिस ने शक के बिनाह पर लापता युवक आनंद के चचेरे भाई कमलेश की कॉल डिटेल खंगाला तो पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ किया। कमलेश ने पुलिस के सामने पूरा राज उगल दिया।


खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने  बताया कि कमलेश यादव ने ही अपने चचेरे भाई आनंद की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कमलेश ने स्वीकार किया है कि शनिवार को उसने आनंद को शराब पीने का ऑफर दिया था। आनंद सिर्फ बियर पीता था। लेकिन कमलेश ने आनंद के बियर में चुपके से  महुआ शराब मिला उसे पिला दिया। कुछ देर बाद आनंद जब नशे में धुत हो गया तो कमलेश ने आनंद के सीने पर चाकू से वार कर दिया, फिर उसके सिर को धड़ से अलग कर  बॉडी को जंगल में फेंक दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें