सोमवार, 2 जून 2025

आधी रात को घर से निकले युवक की मिली लाश, परिजनों ने लगाया दोस्तों पर हत्या का आरोप

जमशेदपुर(Jharkhand) : जिले के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु रोड नंबर 5 के रहने वाले सोमेन दत्ता का शव आज सुबह रोड नंबर 6 से बरामद हुआ है। उसके शरीर पर जगह-जगह गम्भीर चोट के निशान देखे गए हैं। परिवार के लोगों ने सोमेन की पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताया है। उनका कहना हैं कि पूर्व में भी सोमेन के साथ उसके दोस्तों ने मारपीट की थी। परिवार के लोगों ने उसकी हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर ही लगाया है।



वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि लगभग आधी रात को सोमेन को एक फोन आया उसी फोन पर वह घर से निकला था। उसके बाद आज सुबह उसका शव बरामद हुआ है। परिजनों का कहना है कि सोमेन की उसके दोस्तों ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी है। परिवार के लोगों ने कुछ दोस्तों के नाम भी पुलिस को बताएं हैं। साथ ही थाने में हत्या सम्बन्धी शिकायत भी दर्ज कराया है।


दूसरी ओर इस हत्याकांड को लेकर घटना के बाद लोग तरह-तरह के चर्चाए कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन करने में जुटी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें