शनिवार, 3 मई 2025

गिरिडीह के तीन परीक्षा केंद्रों में होगी NEET UG की परीक्षा, 1309 परीक्षार्थी होंगे शामिल : उपायुक्त

गिरिडीह (Giridih)।  उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि National Eligibility cum Entrance Test (NEET) UG- 2025 परीक्षा 4 मई को निर्धारित है। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल 03 परीक्षा केंद्र डिस्ट्रिक्ट सीएम एस.ओ.ई पचंबा, सर जे.सी बोस सीएम एस.ओ.ई गर्ल्स स्कूल एवं गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाए गए हैं। जिनमे कुल 1309 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया परीक्षा अपराह्न 02 से 05 बजे तक परीक्षा संचालित होगी।


उपायुक्त श्री लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली  द्वारा National Eligibility cum Entrance Test (NEET) UG- 2025 परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कदाचार मुक्त, सुगमतापूर्वक एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन को लेकर जिला स्तर पर एवं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, NTA नई दिल्ली की टीम द्वारा परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग, रजिस्ट्रेशन, बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने की व्यवस्था की गई है। 


परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर केंद्र अधीक्षक, पर्यवेक्षक, दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनिधि कर दी गई है। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक कक्ष एवं सभी कमरों में सीसीटीवी, जैमर तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति यंत्र का अधिष्ठापन कराया गया है। 


उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 03 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 03 वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जिला स्तर पर 01 नोडल ऑफिसर तथा 01 सहायक नोडल ऑफिसर नामित किए गए हैं। कहा कि शांतिपूर्ण, नकल विहीन, पारदर्शिता से परीक्षा को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की स्थिति के साथ अभ्यर्थियों के बॉयोमेट्रिक उपस्थिति, पेयजल, सीसीटीवी व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी प्रिंट व इलेट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें