पचम्बा उप डाकघर के नए भवन का हुआ उद्घाटन
गिरिडीह (Giridih)। आधुनिक सुविधाओं से लैस पचम्बा उप डाकघर के नए भवन का शनिवार को उद्घाटन किया गया।डाक अधिक्षक संजय कुमार संगम ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर गिरिडीह की अप नगरी पचम्बा में उप डाकघर पचम्बा के नये भवन का आज उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया।
वहीं उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए डाक अधीक्षक ने कहा कि डाकघर अपने ग्राहकों को बेहतर और सुविधाजनक सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत पहले से चल रहे डाकघर के भवन को बदलकर उसे नये भवन में शिफ्ट किया गया है। ताकि ग्राहकों को सहूलियत हो।
डाकघर अधीक्षक संजय कुमार संगम ने कहा कि उप डाकघर में पहले के मुकाबले वर्तमान में सक्षम और काबिल डाककर्मी द्वारा सेवा दी जा रही है। ताकि पचम्बा उप डाकघर से जुड़े ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि डाक विभाग अपने सभी टेनेंट डाकघर को आधुनिक सुविधाओं से लेस कर उसे उत्क्रमित करने का काम कर रही है। ताकि डाक घर के ग्राहकों को कम समय में बेहतर सेवा और सुविधा प्रधान किया जा सके।
उद्घाटन कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक प्रीतेश बंसल, डाक निरीक्षक सुमन कुमार, पेमेंट बैंक के मैनेजर रणजीत सिंह, पचम्बा उप डाकघर उप डाकपाल परेश कुमार, सहायक जितेंद्र गुप्ता, अजय बरनवाल, पोस्ट फोरम सदस्य सुधीर आनन्द, पूर्व डाकपाल राजेंद्र वर्मा समेत काफी संख्या में डाककर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें