शुक्रवार, 7 मार्च 2025

रोजेदारों ने अकीदत के साथ अदा की रमजान के पहले जुमे की नमाज

गिरिडीह(Giridih)। मुस्लिम धर्म में रमजान का महीना बेहद ही खास होता है। वहीं रमजान के महीने में जुम्मे की नमाज का भी खासा महत्व होता है। इस दिन मुस्लिम समाज के छोटे, बडे, बच्चे, बूढ़े, जवान सभी मस्जिद पहुंच जुम्मे की नमाज अदा करते हैं। मस्जिद में जगह की कमी होने पर मस्जिद के बाहर या फिर मस्जिद के समीप से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर ही जुम्मे की नमाज अदा करते हैं।


आज रमजान माह का पहला जुम्मा होने के कारण जिलामुख्यालय समेत जिले के सभी शहरी व ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में नमाजियों की खासी भीड़ उमड़ी दिखी। छोटे छोटे बच्चों में भी नमाज़ पढ़ने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान रोजेदारों ने अदबो एहतराम के साथ पहले जुम्मा की नमाज अदा की। 


इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित लाइन मस्जिद में नमाजियों की भीड़ अधिक हो जाने पर नमाजियों ने बीच सडक में ही नमाज अदा की। वहीं शहरी क्षेत्र में दर्जी मुहल्ला, बरवाडीह, बुढ़ियाखाद, बड़ा चौक मस्जिद के अलावे कोलडीहा, भंडारीडीह, बिशनपुर, पचंबा मस्जिदों व मुफ्फसिल क्षेत्र के करहरबारी, सिकदारडीह, तेलोडीह मस्जिद समेत जिले भर के सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने पूरे अकीदत के साथ जुम्मा की नमाज अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें