गिरिडीह(Giridih)। कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शुक्रवार को मूक बधिर स्कूल के बच्चों संग होली मनाया।
सदर प्रखंड के अजीडीह में संचालित मूक बधिर स्कूल में राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के सदस्य व पदाधिकारी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहुंचें और स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को गुलाल लगा उन्हें होली की बधाई व शुभकामनाएँ दी। वहीं इस अवसर पर बच्चों ने भी सबों को गुलाल लगा उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के सदस्यों व पदाधिकारियों ने होली त्योहार के मद्देनजर स्कूली बच्चों को उपहार स्वरुप पिचकारी व गुलाल भेंट किया। इस दौरान राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के सदस्यों ने स्कूली बच्चों व स्कूल के शिक्षकों के साथ मिलकर अल्पाहार का भी लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एमके वर्मा, महासचिव संजीव सिन्हा सज्जन, उपाध्यक्ष उत्तम लाला, सचिव राजेश कुमार सिन्हा राजू, प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार के अलावे मधुबाला प्रसाद, मधु वर्मा, संगीता सिन्हा, अर्चित कृत, सात्विक, प्रदीप कुमार सिन्हा, अमरज्योति सिन्हा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें