शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

पति ने घर से निकाला तो महिला प्रेमी के घर के बाहर बैठी है धरने पर

एक बच्चे की माँ से प्रेम विवाह रचा प्रेमी हुआ फरार, प्रेमी संग रहने की जिद्द पर अड़ी है प्रेमिका

गायघाटा (West Bengal)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक महिला अपने पति के ड्राइवर के साथ रहने के लिए उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई है. इस महिला का दावा है कि पति का ड्राइवर उसका प्रेमी है. दो महीने पहले ही दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की है. इसकी जानकारी तीन दिन पहले ही महिला के पति को हुई तो उसने महिला को घर से निकाल दिया है. मामला गायघाटा में स्वरुपनगर थाना क्षेत्र के बेथरी गांव का है. इस घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप की स्थिति है.


मिली जानकारी के अनुसार बेथरी गांव निवासी पूजा शील की शादी 6 साल पहले गायघाटा थाना क्षेत्र के पंचपोटा इलाके में रहने वाले युवक से हुई थी. इस शादी के बाद उसे एक बेटी भी हुई. इसी बीच करीब दो साल पहले पूजा अपने पति के ड्राइवर त्रिदीप के संपर्क में आई और दोनों में संबंध स्थापित हो गए. शुरू में दोनों छिप छिपकर मिलते रहे, लेकिन बाद में दोनों ने चुपचाप शादी कर ली. पूजा का दावा है कि त्रिदीप ने उसकी मांग भरी है.

पति ने महिला को घर से निकला

उसने बताया कि चूंकि दोनों ने छिपकर शादी की है, इसलिए इसका कोई प्रमाण या गवाह उसके पास नहीं है. उसने बताया कि दो तीन दिन पहले ही उसके पति को उसकी शादी की जानकारी हुई तो उन्होंने उसे घर से बाहर कर दिया है. इसके बाद से ही वह अपने प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी है. सूचना मिलने पर पहुंची गायघाटा थाने की पुलिस ने बताया कि त्रिदीप खुद अपने घर से फरार है. 


मां ने किया बेटे को बेदखल

वहीं उसकी मां ने बताया कि उन्हें भी दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी कुछ दिन पहले मिली थी. बताया कि हमने पहले ही साफ कर दिया था कि इस युवती से शादी करने पर उसे बेदखल कर दिया जाएगा. त्रिदीप की मां के मुताबिक अब यदि त्रिदीप ने शादी कर ही लिया है तो उससे उनका कोई संबंध नहीं है. कहा कि अब वह अपने बेटे से संबंध तोड़ चुकी हैं. वहीं पूजा ने बताया कि अब वह त्रिदीप के ही साथ रहेगी. चूंकि त्रिदीप उसे अपनाने के बजाय घर छोड़कर फरार हो गया है, इसलिए उसके आने तक वह यहीं बैठी रहेगी. इस घटना से इलाके में हंगामा मच गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें