गिरिडीह (Giridih)। प्रयागराज महाकुंभ में तबियत बिगड़ने के बाद बस चालक की मौत हो गयी थी। बस चालक गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कारोडीह निवासी राजेंद्र राम उर्फ बंटी था। बस चालक के मौत के बाद बस संचालक ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल मृतक की विधवा पत्नी को एक लाख रुपये नगद प्रदान किया था। वहीं बतौर मुआवजा पुनः सहायता राशि के रूप में मृतक की पत्नी को तीन लाख रुपये का ड्राफ्ट दिया गया।
बता दें कि देवरी थाना क्षेत्र के कारोडीह निवासी राजेंद्र राम उर्फ बंटी बीते 27 जनवरी को दिलीप मोटर्स कम्पनी का बस से सवारी लेकर प्रयागराज महाकुंभ गये थे। जहां महाकुंभ में स्नान के बाद 29 जनवरी को अचानक राजेंद्र राम की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें इलाज हेतु वहीं एक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां इलाज के क्रम में बीते 1 फरवरी को उनकी मौत हो गई। परिजनों को जब सूचना मिली तो मृतक पत्नी आरती देवी समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
वहीं घटना के बाद दिलीप मोटर्स के मालिक राहुल समानता ने 2 फरवरी को तत्काल मृतक की पत्नी को बतौर सहायता एक लाख रुपए प्रदान किया। वहीं 3 फरवरी को दिलीप मोटर्स के बक्सीडीह रोड स्थित कार्यालय में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेता नवीन आनंद चौरसिया, नागेंद्र चंद्रवंशी आदि की उपस्थिति में मृतक की विधवा पत्नी आरती देवी, बेटा प्रभात कुमार व रिशु कुमार के साथ दिलीप मोटर्स के मालिक राहुल समानता के बीच वार्ता हुई। जिसमें बस मालिक द्वारा बतौर मुआवजा राशि कुल 4 लाख रुपए देने का एग्रीमेंट हुआ। एग्रीमेंट के बाद बस मालिक द्वारा मृतक की पत्नी को पूर्व में दिये गये एक लाख नगदी के अलावे तीन लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें