शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने 51 दीप जला दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

किया पाश्चात्य संस्कृति के त्यौहार वेलेंटाइन डे का पुरजोर विरोध

गिरिडीह। भारतीय संस्कृति जिन्दाबाद, पश्चिमी संस्कृति अपनाने वाले मुर्दाबाद के जयघोष से शुक्रवार 14 फरवरी को गिरिडीह का टावर चौक गुंजायमान रहा। इस दौरान अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के स्वंयसेवकों ने पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने शुक्रवार को स्थानीय टावर चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 



मौके पर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रांत अध्यक्ष नित्यानन्द प्रसाद, विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय ने कहा कि 14फरवरी 2019 का वह काला दिन याद कर आज भी खून खोल उठता है। उस दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे देश के जाबांज 40 जवान शहीद हुए थे। कहा कि सरकार को ऐसे घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादी संगठनों को उस दिन हई खत्म कर देना चाहिए था। 



 वहीं इस दौरान बजरंग दल के स्वंय सेवकों ने दिन भर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घुम घुम कर पाश्चात्य संस्कृति का त्यौहार वैलेंटाइन डे का पुरजोर विरोध किया और क्षेत्र के युवाओं से पाश्चात संस्कृति का त्यौहार वेलेंटाइन डे नही मनाने और त्योहारों का बहिष्कार करने की अपील किया। इस अवसर पर संध्या पहर पुनः अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के स्वंय सेवक टॉवर चौक पहुंचें और वीर शहीद जवानों की याद में 51 दीप जला कर एक बार पुनः शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, नगर मंत्री रोहन, राष्ट्रीय मजदूर परिषद के अजय देव, हिंदू हेल्प लाइन के बसंत सिंह, राम गुप्ता, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता सहित कई स्वंय सेवक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें