मंगलवार, 7 जनवरी 2025

धनबाद रेल मंडल को मिलेगी पहली रेल मिलिंग मशीन, सफर होगा आरामदायक

भारतीय रेल की यह पहली मशीन है, जो मिलेगी धनबाद रेल मंडल को : डीआरएम 


धनबाद (Dhanbad)। धनबाद रेल मंडल को रेल मिलिंग मशीन मिलने वाली है. भारतीय रेल में यह पहली मशीन है, जो धनबाद रेल मंडल को मिलेगी. इस मशीन की मदद से ट्रैक के खराब ज्वाइंट की पहचान कर उसे दुरूस्त किया जाता है. इससे एक ओर जहां ट्रेनों की गति में बढ़ोतरी होगी, वहीं यात्रा के दौरान यात्रियों को महसूस होने वाले जर्क भी दूर होगा. और रेल यात्रा को और भी आरामदायक बनायेगी. यह जानकारी धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने दी. 


 डीआरएम कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार ने बताया कि यह मशीन जनवरी माह के अंत तक धनबाद आ जायेगी. इस दौरान डीआरएम ने कहा कि भूली का ओवर ब्रिज बन कर तैयार हो गया है. इसके उद्घाटन के लिए पीएमओ से अनुमति मांगी गयी है. स्वीकृति मिलती है, तो पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. भूली का समपार फाटक जल्द ही पूरी तरह से बंद कर दिया गया जायेगा. लोगों को आने-जाने के लिए इस ब्रिज का उपयोग करना है.


डीआरएम ने कहा कि महाकुंभ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. अलग-अलग दिनों में 12 स्पेशल ट्रेन धनबाद-गोमो-पारसनाथ-हजारीबाग रोड-कोडरमा होकर चल रही हैं. गोमो-कोडरमा होकर आठ, बरकाकाना-टोरी-बरवाडीह-डाल्टेनगंज-गढ़वा रोड होकर दो ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.


सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने कहा कि धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा गया है. यात्री कमाई में धनबाद रेल मंडल ने दिसंबर माह में 1.74 प्रतिशत की बढ़त बनायी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के दिसंबर में 20.55 लाख यात्रियों से 38.61 करोड़ रुपये हासिल हुए. वहीं 2024-25 में यात्रियों की संख्या बढ़ कर 21.58 लाख हो गयी. इनसे 39.28 लाख रुपये हासिल हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें