मुम्बई (Mumbai)। अपने जिगर के टुकड़े तीन साल के मासूम बेटे के साथ एक महिला ने ऐसा दूरव्यवहार किया जिसे देख और सुन सबों का दिल दहल उठा। महिला ने अपने मासूम बेटे को न केवल उठाकर पटका बल्कि प्लास्टिक की पाइप से इस कदर पीटा कि उसके पूरे पीठ पर नील निशान पड़ गए। ममता को शर्मसार करने वाली यह घटना देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घटित हुई है।
पति का गुस्सा पत्नी ने मासूम पर उतारा
मुंबई के घाटकोपर के नारायण नगर में रहने वाली गुड़िया बानू खान कहीं घूमने जाने के लिए अपने शौहर मैसाद से जिद्द कर रही थी। लेकिन मैसाद के पास समय नहीं था, इसलिए उन्होंने टालने की कोशिश की। इस बात से नाराज गुड़िया ने अपना सारा गुस्सा अपने तीन साल के बेटे पर उतार दिया। गुड़िया ने उनके बेटे को पहले उठाकर पटक दिया। इससे भी उसका मन नहीं भरा, तो उसने प्लास्टिक की पाइप उठाकर मासूम बच्चे को अंधाधुंध पीटने लगी। जिससे उनका बेटा पहले तो चींखता रहा और फिर बेहोश हो गया।
मासूम की हालात नाजुक, आईसीयू में भर्ती
जानकारी होने पर बच्चे के पिता मैसाद घर पहुंचे और बच्चे को राजवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को आईसीयू में भर्ती किया है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के पीठ पर दर्जनों नील के निशान हैं। इसके अलावा शरीर के बाकी हिससों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। चूंकि बच्चा पहले से ही कमजोर है, इसलिए वह अपनी मां की बर्बरता को झेल नहीं पाया और बेहोश हो गया।
पहुंची पुलिस, दर्ज किया पिता का बयान
सूचना पाकर अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस को दिए बयान में बच्चे के पिता मैसाद ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी शादी गुड़िया के साथ हुई थी। उन दोनों का एक तीन साल का बेटा है और वह सपरिवार घाटकोपर के नारायण नगर में रहते थे। गुड़िया हमेशा घूमने जाने की जिद्द करती थी। लेकिन समय का अभाव रहने के कारण वह उसकी उस जिद्द को पूरा नहीं कर पाया तो उसने मासूम बच्चे पर अपना सारा गुस्सा उतार दिया।
मोबाइल बन्द कर फरार है आरोपी मां
पुलिस ने बच्चे की हालत देखने और बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच एवं आरोपी महिला की तलाश कर रही है, लेकिन वह मोबाइल फोन बंद कर फरार हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें