मंगलवार, 28 जनवरी 2025

उत्तरप्रदेश में बड़ा हादसा : जैन निर्वाण महोत्सव का 65 फीट ऊँचा मंच गिरा, हादसे में 7 की मौत

बागपत (Uttarpradesh)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में आयोजित जैन निर्वाण महोत्सव का 65 फीट ऊंचा मंच गिर गया। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत होने की सूचना है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायलों बताए जाते हैं।


बता दें कि यह महोत्सव पिछले 25-30 सालों से लगातार होता आ रहा है। इसके लिए परमिशन भी ली गई थी। आज मंगलवार को बड़ौत के जैन कॉलेज मैदान में आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था। काफी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु लड्डू चढ़ाने स्टेज पर खड़े थे। कुछ लोग स्टेज पर चढ़ने वाले सीढ़ियों पर भी खड़े थे। तभी अचानक सीढ़ियां टूटीं और लकड़ी का पूरा स्टेज गिर गया। स्टेज गिरने से वहां मौजूद कई लोग इसके नीचे दब गए। मौके पर अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। 


मामले की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी समेत कई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस के जवानों ने तुरंत वहां राहत व बचाव का कार्य शुरू कर दिया। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की दब कर मौत हो गई है। वहीं दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जिन घायलों को कम चोट आई थीं उनका प्राथमिक उपचार कर वापस घर भेज दिया गया। बाकी 20 लोगों का उपचार जारी है।


क्षमता से अधिक लोगों के मंच पर चढ़ने से हुआ हादसा

हादसे को लेकर डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया- बड़ौत में जैन समाज का कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम पिछले 25-30 साल से होता आ रहा है। इस कार्यक्रम के लिए अनुमति ली गई थी। सीढ़ियां टूटने से लकड़ी का स्टेज टूट गया। बताया कि क्षमता से अधिक श्रद्धालु स्टेज पर चढ़ गए थे, जिस कारण अधिक भार से स्टेज टूट गया। जिस कारण वहां मौजूद लोग मंच के नीचे दब गए। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।बताया कि इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। 20 लोगों का उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। बाकी 20 लोगों का उपचार जारी है।   


डीएम और एसपी ने बताया कि आखिर मंच कैसे ढह गया। कहां किसने लापरवाही बरती, सभी चीजों की जांच की जा रही है।


सीएम योगी ने जताया शोक

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों के बेहतर उपचार के लिए पुलिस और प्रशासन को आदेश दिए हैं। साथ ही पीड़ितों के जल्द ठीक हो जाने की भी कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें