बुधवार, 15 जनवरी 2025

नीरू शांति भगत ने दी आजसू पार्टी से इस्तीफा

लोहरदगा (Lohardaga)। आजसू पार्टी की नेता और विधानसभा प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. नीरु शांति भगत बहुत ही जल्द अब जेएमएम का दामन थाम सकती हैं. सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उन्होंने आजसू पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है.


बता दें कि विधानसभा चुनाव 2024 में लोहरदगा से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की प्रत्याशी रही आंदोलनकारी पूर्व विधायक कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने मंगलवार को आजसू पार्टी से इस्तीफा दे दी है. उन्होंने आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो को अपने इस्तीफा से सम्बंधित पत्र भेजा दिया है.


उल्लेखनीय है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का काफी बुरा प्रदर्शन रहा। एनडीए समर्थित यह पार्टी विधानसभा के 10 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन मात्र एक ही सीट जीत पायी वह भी काफी मतों के अंतर से। यहां तक कि पार्टी सुप्रीमों सुदेश महतो की भी चुनाव में करारी हार हुई। जिस कारण पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ताओं में पार्टी को लेकर काफी उधेड़ बुन की स्थिति बनी हुई है। 


ऐसे में नीरू शांति भगत ने पार्टी सुप्रीमो को अपने इस्तीफा पत्र में कुछ सलाह भी दी है। उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की बात कही है। साथ ही बोली चाली बात व्यवहार में बदलाव लाने की भी सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें