गिरिडीह। झारखण्ड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के शनिवार को गिरिडीह आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मंत्री बनने के बाद वह पहली बार अपने गृह जिला गिरिडीह पहुंचे थे।
रांची से गिरिडीह आने के क्रम में इंडी गठबंधन के नेताओं ने मुफ़्फ़सील थाना क्षेत्र में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर इंडी गठबंधन के नेताओं ने गाजे बाजे के साथ फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से मंत्री सुदिव्य कुमार का स्वागत किया।
मौके पर मंत्री सोनू ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं इस दौरान वहां घण्टों पूर्व से इंतज़ार में खड़े इंडी गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जिंदाबाद के नारे भी लगाए। मौके पर मंत्री सोनू ने भी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया।
इसके पूर्व मंत्री सोनू का रांची से गिरिडीह आने के क्रम में बगोदर के हरिहरधाम मन्दिर के समीप बगोदर के झामुमो व इंडी गठबंधन के नेताओं ने डुमरी मोड़ व मधुबन मोड़ तथा पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय के समीप भी झामुमो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें