गिरिडीह(GIRIDIH)। पचम्बा थाना की पुलिस एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस बार पचम्बा पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगा है। बता दें कि पचम्बा थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक रखने के आरोप में थाना क्षेत्र के करहरबारी निवासी प्रेम कुमार पासवान नामक एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। लेकिन पुलिस कस्टडी में युवक की इस हद तक तबियत बिगड़ गयी और उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। लेकिन युवक की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उस युवक को बेहतर इलाज हेतु रांची रेफर कर दिया।
पुलिस कस्टडी में युवक तबियत बिगड़ने पर परिजनों का आरोप है कि थाने में उसके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि पचम्बा पुलिस ने युवक के साथ मारपीट के आरोप को पूरी तरह से गलत बता रही है।
पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मारपीट के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसेवबेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि प्रेम को हिरासत में लेने के बाद उसकी बहन के समक्ष ही उससे पूछताछ हुई है। पूछताछ के दौरान ही प्रेम को मिर्गी का दौरा पड़ा, और उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद लगातार निगरानी रखी गई।
थाना प्रभारी ने मारपीट के आरोप को झूठा बताते हुए उल्टा युवक के परिजनों पर पुलिस का वाहन घेरने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस प्रेम को पकड़ने गई तो उन लोगों ने ही पुलिस के वाहन को ही घेर लिया था। बहरहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए विभाग के वरीय अधिकारियों ने इसमे हस्तक्षेप करते हुए इलाजरत युवक के परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें