गिरिडीह (GIRIDIH)। जिले के निमियाघाट थाना की पुलिस ने NH 19 पर बड़कीटांड़ के समीप शनिवार की शाम गौवंश लदे एक बड़े कंटेनर को जब्त किया है। उस कंटेनर में 50 के करीब गौवंश लोड थे। जिनमे तीन गौवंश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी गौवंश को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा उन्हें मधुबन गोशाला भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 19 से होकर शनिवार की शाम एक कंटेनर गोविंदपुर की ओर जा रहा था। उसी समय आजसू नेत्री यशोदा देवी भी अपनी गाड़ी से उसी रास्ते से कहीं जा रही थी। उन्होंने कंटेनर से गायों के चिल्लाने की आवाज सुनी। गायों की आवाज सुन आजसू नेत्री ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कंटेनर को रुकवा उसे खोलकर देखा तो उसमें 50 के करीब गौवंश लोड मिले। जिसमें तीन की मौत हो चुकी थी।
आजसू नेत्री ने फौरन इसकीं एसडीपीओ सुमित प्रसाद को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुमित प्रसाद और निमियाघाट थाना की पुलिस सदलबल बड़कीटांड़ पहुंचे और कंटेनर में लोड सभी गौवंश को गौ तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। वहीं कंटेनर के चालक और उप चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बताया गया कि कंटेनर में लोड गौवंश को बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें