गिरिडीह। फिट इंडिया वीक एवं खेलकूद विभाग द्वारा सरिया कॉलेज में सोमवार से सप्ताह व्यापी दौड़ प्रतियोगिता शुरू की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, फिट इंडिया वीक के नोडल ऑफिसर डॉ शिलेश मोहन ने संयुक्त रूप से किया।
फिट इंडिया वीक के नोडल ऑफिसर डॉ शिलेश मोहन ने बताया कि इस सप्ताह व्यापी प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, बैडमिंटन, भाला फेंक और साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित होगा। कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से विद्यार्थियों में खेल भावना का विकास के साथ शारीरिक तथा मानसिक विकास होगा।
प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें लड़कों के 100 एवं 200 मीटर की दौड़ में प्रथम प्रमोद कुमार, द्वितीय परमेश्वर कुमार तथा तृतीय सागर शर्मा रहे। वहीं लड़कियों के 100 मी दौड़ में प्रथम सोनी दिनेश सिंह, द्वितीय सोनाली कुमारी तथा तृतीय स्थान अनिता कुमारी प्राप्त की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो अरुण कुमार, डॉ आशीष कुमार सिंह, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, प्रो जितेंद्र कुमार आदि ने भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें