◆किया, गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर रेल सेवा बढ़ाने और आसनसोल तक विस्तार करने का भी अनुरोध
गिरिडीह। जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने मंडल रेल प्रबंधक,पूर्वी रेलवे, आसनसोल डिवीजन (डीआरएम आसनसोल) को पत्र प्रेषित कर मधुपुर-गिरिडीह रेलवे लाइन पर रेल सेवा बढ़ाने और आसनसोल तक विस्तार करने का अनुरोध किया है।
डीआरएम आसनसोल को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि 152 वर्ष पूर्व निर्मित गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर आजतक सिर्फ मधुपुर- गिरिडीह सवारी रेल सेवा ही संचालित है।
विडम्बना है कि आसनसोल डिवीजन का यह गिरिडीह रेलवे स्टेशन इतने वर्षों बाद भी उपेक्षा का दंश झेल रहा है। यहां से अब तक कहीं के लिये कोई सीधी रेल सेवा का विस्तार नहीं किया गया है। वर्तमान में इस स्टेशन से मात्र एक सवारी ट्रेन दिन में 5 बार मधुपुर-गिरिडीह आना-जाना करती है।
पत्र में उन्होंने डीआरएम से अनुरोध किया है कि गिरिडीह से खुलकर सुबह 6 बजे के आस-पास मधुपुर जाने वाली ट्रेन का विस्तार आसनसोल तक किया जाय और शाम 6 बजे के आस-पास मधुपुर से गिरिडीह आने वाली एक ट्रेन आसनसोल से सीधा गिरिडीह स्टेशन तक आये। इससे गिरिडीह से आसनसोल तक की सीधी ट्रेन सेवा की एक नयी शुरुवात हो सकेगी।
उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि गिरिडीह से खुलकर मधुपुर तक जाने वाली इस सवारी ट्रेन को मधुपुर- आसनसोल-मधुपुर रेल मार्ग पर एक्सप्रेस ट्रेन बनाया जाय ताकि इस ट्रेन से सफर करने में समय की बचत हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें