बुधवार, 15 जनवरी 2020

गिरिडीह में फिर एक युवक की नृशंस हत्या

गिरिडीह में युवक की नृशंस हत्या, अपराधियों ने कुचला चेहरा


गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के बनखंजो पहाड़ी के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गयी। अपराधियों ने काफी निर्दयता पूर्वक युवक की हत्या की है। 

युवक के चेहरे को बेरहमी से कुचल दिया है। चेहरा कुचला होने से युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। लेकिन घटना स्थल पर मिली एक बैग जिसमे कुछ कॉपी और किताब के साथ गांजा का पुड़िया भी बरामद हुआ है।  कॉपी पर नितेश कुमार राय नाम लिखा मिला है। उसी आधार पर पुलिस उसकी पहचान नितेश कुमार राय के रूप में कर रही है।

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है और शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। वंही यह खबर जंगल में आग की तरह पुरे इलाके में फैल गयी है और काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये है।

विदित हो कि कुछ दिनो पूर्व में भी पचम्बा थाना क्षेत्र के बोडो में भी एक युवक की ठीक इसी प्रकार हत्या की गयी थी। अपराधियों ने उसका भी चेहरा कुचल दिया था। जिसकी बाद में पचम्बा निवासी अमन राणा के रूप में पहचान हुई थी। पुलिस अभी उस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा भी नहीं पायी थी कि पुनः दूसरी घटना घटित हो गयी है। बहरहाल डीएसपी सन्तोष मिश्रा और पचम्बा थाना प्रभारी मामले की गहन जाँच पड़ताल में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें