गुरुवार, 16 जनवरी 2020

सीबीआई की अदालत में लालू यादव से पूछे गये कुल 34 सवाल

चारा घोटाला कांड : सीबीआई की अदालत में लालू यादव से पूछे गये कुल 34 सवाल 

न्यूज़अपडेट,रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में अपना बयान दर्ज करा दिया है. लालू यादव से सीबीआई कोर्ट ने कुल 34 सवाल पूछे हैं. लालू ने अदालत में इन सभी सवालों का जवाब बारी-बारी से दिया. वहीं लालू प्रसाद अपना बयान दर्ज कराने के बाद कोर्ट से निकल गए हैं. कोर्ट में पेशी के बीच लालू प्रसाद यादव करीब दो घंटे तक कोर्ट में रहे.

आपको बता दें कि 139 करोड़ के इस घोटाले में लालू ने गुरुवार को अपना बयान रांची की विशेष सीबीआइ अदालत में दर्ज कराया. इससे पहले चारा घोटाले के चार मामलों के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव पेशी के लिए दिन के 10 बजे रांची की सीबीआइ अदालत पहुंचे. यहां सीबीआइ अदालत के जज सुधांशु कुमार शशि के मौजूद नहीं होने से उन्‍हें करीब आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इस बीच लालू को टायलेट भी ले जाया गया.

बता दें कि लालू ने 110 वें आरोपित के रूप में डोरंडा कोषागर मामले में कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया. कोर्ट कैंपस में भारी सुरक्षा की व्‍यवस्‍था की गई. लालू के वकील ने बताया कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आइपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराया है. कड़ी सुरक्षा के बीच लालू यादव को सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की अदालत में लाया गया. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें