शनिवार, 11 जनवरी 2020

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा धनबाद

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा धनबाद, दहशत में लोग

न्यूज़ अपडेट, धनबाद : एक बार फिर शुक्रवार की देर रात धनबाद गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. वर्चस्‍व को लेकर गोन्दुडीह आउटसोर्सिंग में बम-गोली चली. 

जानकारी के मुताबिक हिलटॉप हाई राइज कंपनी में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. साथ ही कंपनी में खड़े हाइवे में भी तोड़फोड़ की. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर केंदुआडीह पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी.

 हालाँकि घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गये. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. साथ ही कंपनी में कार्यरत मजदूर और कर्मचारी भी दहशत में हैं. 

विदित हो कि धनबाद में वर्चस्व की लड़ाई का सिलसिला लम्बे समय से चली आ रही है. इस खेल में अब तक कइयों ने जान तक गंवा दिया है. बाबजूद इसके इस खेल पर अब तक अंकुश नही लग पाया है. बीते रात की घटना ने एक बार फिर धनबाद वासियों को सकते में डाल दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें