शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

खरगडीहा मुहर्रम अखाडा कमेटी को एसडीएम ने किया पुरष्कृत

सर्वश्रेष्ठ मुहर्रम अखाड़ा का प्रदर्शन हेतु खरगडीहा अखाडा कमेंटी को एसडीएम ने किया सम्मानित


जमुआ : पिछले दिनों सम्पन्न हुये मुहर्रम त्यौहार के मौक पर बेहतर अखाड़ा का प्रदर्शन करने वाली खरगडीहा अखाडा कमेंटी को खोरीमहुआ के अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने एक सादे समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं कप देकर सम्मानित किया।
     गौरतलब है कि जमुआ प्रखंड के सभी अखाडा कमेंटियों के द्वारा उक्त मौके पर एक से बढ़कर एक करतबों एवं कलाबाजियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान खरगडीहा अखाडा कमेटी को प्राप्त हुई। शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने खरगडीहा के मुखिया चिना खान, उप मुखिया राहुल कुमार साहू, पंसस प्रतिनिधि जुल्फिकार अली, प्रो.शमीम, पप्पू खान, रोहित साव सहित दर्जनों लोगों की उपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ अखाड़ा के प्रदर्शन हेतु  मुखिया एवं उप मुखिया को प्रशस्ति पत्र एवं कप देकर सम्मानित किया गया।



      मौके पर अपने सम्बोधन में अनुमंडल पदाधिकारी  ने लोगों से अपने अपने क्षेत्रो में सभी समुदायों के त्यौहार को अच्छे ढंग से मनाने एवं ईनजॉय करने की अपील किया। उन्होंने सभी त्यौहार को इसी तरह आपसी भाई चारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में  मनाने की भी अपील की।
    उक्त अवसर पर खोरीमहुवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार, जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी एवं अखाडा कमिटी के सदस्यों के अलावे शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें