शुक्रवार, 2 मई 2025

कर्मचारी महासंघ की बैठक में सदस्यता अभियान और राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा

गिरिडीह (Giridih)। झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, प्रखण्ड शाखा जमुआ की बैठक शुक्रवार को प्रखण्ड सभागार अनिल कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महासंघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार सिंह नमन एवं बतौर अथिति मुख्य संरक्षक रूपलाल महतो शामिल हुए। बैठक में सद‌स्यता अभियान मई माह मे पूर्ण करने एवं आगामी 13 एवं 14 जुलाई को जमशेदपुर में आयोजित महासंघ के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।


बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार सिंह नयन ने कर्मचारियों की लम्बित मांगों को शीघ्र पूरा करने,  8वाँ वेतन आयोग व 18 महिने का बकाया महँगाई भत्ता पर शीघ्र भुगतान करने की दिशा में निर्णय लेने की की माँग सरकार से की। कहा कि इन मांगों पर सरकार अविलम्ब कोई निर्णय नहीं लेती है कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।


बैठक को रुप‌लाल महतो, बम शंकर शर्मा, मो सरफराज दिनेश्वर हाजरा, महेन्द्र पासवान, बिनाद राम, ओंकार देव, मोशाहिद अख्तर, स्टीफन मरांडी, जेम्स हेम्ब्रम, देवानन्द वर्मा, रेणु यादव, नित्यानन्द चौधरी, शहनवाज आलम, उमेश विश्वकमी, शंकर मेहतर, गणेश पासवान, प्रभात रंजन, पुरनी देवी, याकूब अंसारी आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में काफी संख्या में प्रखंड, अचल व ओगनबाडी के कर्मियों ने भाग लिया।

DC से मिले सिविल सोसाइटी के सदस्य, डांडेडीह जर्जर पुल के स्थान पर किया नया पुल र्निर्माण की मांग

गिरिडीह(Giridih)। गिरिडीह सिविल सोसाइटी के जिलाध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला की अगुवाई में शुक्रवार को सोसाइटी के सदस्यों से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात किया। इस दौरान सोसाइटी के सदस्यों ने डांड़ीडीह स्थित जर्जर पुल के स्थान पर एक नए पुल का अविलंब निर्माण कराने का अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन सौपा



वहीं इस दौरान सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत गिरिडीह जिले के संबंधित जन सूचना पदाधिकारीयों द्वारा सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों के द्वारा प्रथम अपीलों की सुनवाई नहीं किए जाने के संबंध में भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सूचनाएं उपलब्ध कराने के संबंध में सरकार एवं मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा समय-समय पर निदेशित किया जाता रहा है, लेकिन इसका भी अनुपालन गिरिडीह में नहीं हो पा रहा है। जिस कारण जिले में सेवा आचरण नियम का भी खुल्लम -खुल्ला उल्लंघन हो रहा है।



मौके पर उपायुक्त श्री लकड़ा ने सिविल सोसाइटी के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उक्त दोनों ही मामलों पर जल्द ही संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


उपायुक्त से मिलने गये सिविल सोसाइटी के लोगों में अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के अलावे सूचनाधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल, मो तारिक, सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, विजय साहू, राम गुप्ता, सुनील मोदी, कृष्णा कुमार, रवि बसईवाला, आलोक छापरिया आदि शामिल थे।