मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

केंद्रीय महावीर मंडल समिति के अध्यक्ष बने राजेन्द्र यादव व संरक्षक विनय शर्मा

केंद्रीय महावीर मंडल समिति की बैठक नया परिषदन भवन में सम्पन्न

गिरिडीह (Giridih)। केंद्रीय महावीर मंडल समिति की एक आवश्यक बैठक न्यू परिसदन भवन में सम्पन्न हुई। भरत भूषण गुप्ता की अध्यक्षता में हुईं इस बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, डीएसपी निरज कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद  मुख्य रूप से उपस्थित थे। 


बैठक में कमिटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से  कमिटी का संरक्षक  विनय शर्मा को एवं अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव को बनाया गया।  बता दें कि निवर्तमान संरक्षक रामानंद सिंह के अधिक उम्र हो जाने उनके अस्वस्थ रहने के कारण एवं अध्यक्ष श बाबुल प्रसाद गुप्ता के निधन हो जाने के कारण इन दोनों पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया।


वहीं कमिटी के अन्य पदाधिकारियों में निर्भय कुमार सिंह को केंद्रीय महासचिव, संदीप गुप्ता और दीपक शर्मा को उपाध्यक्ष, राकेश कुमार उर्फ डिंपल को कोषाध्यक्ष, अशोक यादव को सचिव, विवेक कुमार गुप्ता उर्फ विक्की मीडिया प्रभारी एवं रंजन कुमार सिन्हा को पत्राचार प्रमुख नियुक्त किया गया। 

बैठक के दौरान प्रशासन के द्वारा कमेटी को पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया गया। कहा कि शहर में अखाड़ा संचालन करने में आने वाली सभी परेशानियां को दूर कर सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि रामनवमी का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक ढंग से संचालित हो सके।


 बैठक में रंजीत यादव, निरंजन गुप्ता, पवन कंधवे, नरेंद्र सिंह, अशोक यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

एक ही परिवार तीन लोगों का शव मिलने से इलाके में सनसनी, मृतकों में माँ बेटा और बेटी शामिल

गिरिडीह (Giridih)। जिले के तिसरी प्रखंड के लोकायनयनपुर थाना क्षेत्र के पनियाय गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतकों की पहचान बर्दोनी गांव निवासी चारो हेंब्रम की 29 वर्षीया पत्नी रेणु टुडू, 6 वर्षीय पुत्र सचित हेंब्रम और 8 वर्षीया पुत्री सरिता हेंब्रम के रूप में हुई है। माँ और बेटे का शव गांव के तालाब किनारे स्थित एक पेड़ से फंदे से झूलता मिला जबकि बेटी का शव तालाब में पड़ा मिला है। बताया जाता है तीनों सोमवार की रात से ही घर से गायब थी। 


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण लोकाय थाना क्षेत्र के पनियाय गांव स्थित तालाब की ओर शौच आदि को गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने तालाब किनारे स्थित पेड़ से फंदे से झूलता एक महिला और बच्चे का शव एवं तालाब में तैरता एक बच्ची का शव दिखा। तालाब के समीप एक साथ तीन तीन शव होने की सूचना मिलने पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और लोकायनयनपुर पंचायत के मुखिया घटनास्थल पहुंचे।


 मुखिया ने घटना की सूचना लोकाय थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सदलबल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ से झूलते दोनों शवों को उतारवा और तालाब में तैरते बच्ची के शव को बाहर निकलवा सभी तीनों शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

इस बीच पास पड़ोस के गांव के भी काफी महिला पुरुष ग्रामीण वहां पहुंच गये। सूचना पाकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक राज कुमार यादव एवं निजामुद्दीन अंसारी भी वहां पहुंचे। इस बीच बर्दोनी गांव निवासी चारो हेंब्रम भी अपने पिता के साथ वहां पहुंचा और उन्होंने तीनों की पहचान अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्री के रूप में किया। 

चारो हेंब्रम ने बताया उसकी पत्नी और बच्चे सोमवार की रात से गायब थे। काफी खोज बीन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया और आज उनकी लाश मिली है। उन्होंने तीनों की हत्या की आशंका जताते हुए उचित जांच की गुहार पुलिस से लगायी। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वहीं मौके पर मौजूद धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव एवं निजामुद्दीन अंसारी ने भी हत्या का आरोप लगाते मामले की जांच करने को कहा। आशंका जताया कि उन सबों की हत्या कर किसी वाहन द्वारा तीनों के शव को तालाब तक लाया और उसे आत्महत्या  का रूप दिया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशाशन से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का मांग भी किया। 


बहरहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस मामले को लेकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच हेतु फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पूरे मामले की सभी दृष्टिकोण से जांच की जाएगी। जांचोंपरान्त आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। 



पॉश इलाके में सेक्स रैकेट संचालन के शक पर पुलिस ने की अपार्टमेंट में छापेमारी, युवक- युवती गिरफ्तार

जमशेदपुर (Jharkhand)।  सेक्स रैकेट के शक पर पुलिस ने पॉश इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में  छापेमारी कर एक युवक और एक युवती को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस अपार्टमेंट से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया हैं। मामला जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के राम नगर रोड नंबर 1 स्थित उर्मिला अपार्टमेंट की है। 




स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से यहां अजनबी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे कॉलोनी के लोग काफी परेशान थे। अपार्टमेंट में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत यहां के निवासी लंबे समय से कर रहे थे। लोगों ने आशंका जताया कि जरूर यहां सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। लेकिन जब पानी सर से ऊपर हुआ तो अंततः अपार्टमेंट के निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।



पॉश इलाके में स्थित उर्मिला अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट के संचालन की आशंका की शिकायत पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी। पुलिस ने स्थानीय निवासियों की शिकायत और शक के आधार पर उर्मिला अपार्टमेंट के उक्त फ्लैट पर छापेमारी की। जिसमे संदिग्ध गतिविधि संचालन की सूचना पुलिस को मिली थी।



छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपार्टमेंट के उस फ्लैट से एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है। साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं पुलिस मामले की गहन जांच पडताल कर रही है।