शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

"दूसरा मौका"

 हृदयस्पर्शी कहानी

राधा रात के लगभग दस बजे दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. उसकी हालत कुछ ठीक नहीं थी. वह भीड़ में अपना चेहरा छिपाकर रो रही थी. सामान के नाम पर उसके पास सिर्फ उसका पर्स था. वह बार-बार अपना फोन चेक कर रही थी, मानो जैसे चाहती हो कि फोन पर ही सही पर कोई उसे रोक ले. फोन तो नहीं आया, पर उसने जिस ट्रेन का टिकट कटाया था वह ट्रेन ज़रूर आ गई.

वह भारी मन से कुछ दुविधा में ट्रेन में चढ़ी. जब अपनी सीट पर पहुंची, तो देखा की पटरियों पर दौड़ती भागती रेल के अंदर की दुनिया गहरी नींद में थी. राधा को साइडवाला कोच मिला था, जिस पर वह इत्मीनान से बैठ गई. वह खिड़की से बाहर देखती हुई अपनी आंखों को आंसुओं से भीगा रही थी कि तभी ट्रेन किसी सुनसान जगह पर रुक गई. राधा को लगा कि ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला होगा.
कुछ देर बाद ट्रेन वापस चल पड़ी. राधा ट्रेन की गति से अपने विचारों को दौड़ा रही थी कि तभी राधा की हमउम्र महिला राधा के पास आई और बोली, “आपके साथवाली सीट मेरी है.” राधा ने अपनी रुआंसी आंखों को छुपाते हुए अपने आपको समेटा. उस महिला ने अपना परिचय दिया, “मेरा नाम मीरा शर्मा है और आपका?” राधा इस संवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी, पर शिष्टाचार निभाने के लिए उसने कहा, “मेरा नाम राधा है आप यहां कहां से चढ़ी, यहां स्टेशन तो नहीं था.”
मीरा ने जवाब दिया, “मेरी ट्रेन दिल्ली स्टेशन से छूटी थी, तो मेरे कार ड्राइवर ने ड्राइव करके मुझे यहां छोड़ दिया. आप कहां जा रही हैं?”
राधा ना चाहते हुए भी अब इस संवाद का हिस्सा बन गई. उसने जवाब दिया, “जी, मैं मथुरा अपने मायके जा रही हूं, और आप..?” मीरा बोली, “अरे अब तो यह ट्रेन मेरा घर है, मेरा आना-जाना लगा रहता है. हां, पर जाना तो वैसे मुझे भी मथुरा ही था.” अब दोनों काफ़ी बातें करने लगी. औपचारिकता की सिलवट भी अब कुछ निकल-सी गई थी. मीरा ने पूछा, “बुरा मत मानना, पर तुम कुछ परेशान-सी लग रही हो! चाहो तो हम बात कर सकते हैंं. वैसे भी मथुरा आने में अभी समय है.”

राधा कुछ असहज हुई, पर वह मीरा से बात करना चाहती थी, “अब क्या बताऊं, मैंने और सागर ने दो साल पहले लव मैरिज की थी. एक साल तक सब ठीक था, पर पिछले कुछ दिनों से सागर के लिए मेरे अलावा सब कुछ महत्वपूर्ण हो गया है. आए दिन झगड़े होते हैं. कभी नौकरी की वजह से, कभी मेरे माता-पिता, तो कभी उसके पैरेंट्स की वजह से. शायद वह अब मुझसे प्यार नहीं करता. ना मुझे समय देता है और ना ही तवज्जो. इसलिए जा रही हूं उसे हमेशा के लिए छोड़कर." इतना कहकर राधा फफक पड़ी. मीरा ने कहा, “तुम्हारे आंसू बता रहे हैं कि तुम उससे बहुत प्यार करती हो. देखो राधा, छोटी-छोटी घटनाओं से किसी बड़े निर्णय पर पहुंचना ग़लत है. मैंने भी ये ग़लतियां की हैं. अगर ऐसा लगे कि रिलेशनशिप में कोई एक डगमगा रहा है, तो उसका साथ मत छोड़ो, बल्कि उसका हाथ और कसकर पकड़ लो." लंबी सांस भरते हुए मीरा ने आगे कहा, “ज़िंदगी कभी दूसरा मौक़ा नहीं देती, बिल्कुल किसी ट्रेन की तरह अगर एक बार स्टेशन छूट गया, सो छूट गया. और अगर किसी से प्रेम है, तो कभी उससे कटु शब्द मत बोलो. क्या पता वह आपके साथ उसके आख़िरी शब्द हों, वह ज़िंदगीभर एक कटु स्मृति बनकर रह जाएं. 

आप जिससे प्रेम करते हैं, वह आपके पास है, आपके साथ है, यह सबसे महत्वपूर्ण है. वापस जाओ और अपने प्रेम को अपनी बांहों में भर लो. कहीं ऐसा न हो कि समय निकल जाए और तुम चाहकर भी अपनी प्रेम के पास वापस ना लौट पाओ." राधा मीरा को सुनती जा रही थी.
उसने कहा, “मीरा, शायद तुम जो कह रही हो वह सच है. मुझे सागर को ऐसे अचानक छोड़कर नहीं आना चाहिए था. पता नहीं ग़ुस्सा दिमाग़ पर इतना हावी हुआ कि कुछ समझ नहीं आया. मैं कल मां से मिलकर तुरंत वापस लौट जाऊंगी.”
राधा अब काफ़ी हल्का महसूस कर रही थी. उसने आगे कहा, “मीरा, मैं अपनी ट्रेन की दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहती हूं, क्या तुम मुझे अपना नंबर दोगी?” मीरा ने राधा को अपना नंबर दिया, जो उसने एक काग़ज़ पर लिख लिया. रात की ख़ामोशी में राधा को कब नींद लगी उसे पता ही नहीं चला. नींद टूटी तब मथुरा आ गया था. रात के तीन बजे थे. मीरा अपनी सीट पर नहीं थी. राधा ने बहुत ढूंढ़ा, पर फिर उसने सोचा कि वह जल्दबाज़ी में स्टेशन पर उतर गई होगी. राधा अगले दिन मथुरा में अपनी मां से मिलकर वापस दिल्ली लौट आई.

उसने आते ही सागर को गले लगा लिया उसके हाथों को अपने हाथों में लेकर कहा, “पता है सागर, मैं तो तुम्हें और हमारे रिश्ते को हमेशा के लिए छोड़कर जा रही थी, पर मीरा की बातों से ऐसा लगा कि तुम मेरे हाथों से रेत की तरह फिसलते जा रहे हो, फिर एक अजीब-सी बेचैनी हुई कि शायद मैं तुमसे कभी नहीं मिल पाऊंगी. मैं किसी भी तरह तुम्हें देखना चाहती थी. तुम्हें गले लगाना चाहती थी… और अब तुम अकेले नहीं हो. जीवन के हर अंधेरे में मैं तुम्हारा साथ दूंगी." सागर ने राधा का माथा चुमा और कहा, “मुझे तुम्हारी ज़रूरत है राधा. भला हो उस मीरा का जिसने तुम्हें मेरे पास वापस भेजा. पर वह कौन थी? अगर वह दिल्ली में रहती हैं, तो चलो उसके घर जाकर उसे धन्यवाद दे आएं.” राधा ने कहा, “हां, घर तो नहीं पता, पर उसने मुझे अपना नंबर ज़रूर दिया था. रुको मैं अभी कॉल करती हूं." राधा ने मीरा को फोन मिलाया. रिंग जा रही थी और थोड़ी देर में किसी आदमी ने फोन उठाया राधा ने कहा, “क्या मीरा शर्मा को फोन देंगे प्लीज़.”
उस तरफ़ से आवाज़ आई, "वह नहीं है, पर आपको मेरा नंबर किसने दिया.”
राधा बोली, “क्या आप उनके पति दीपक हैं?”
दीपक ने कहा, “हां…”
राधा ने कहा, “मुझे आपका नंबर मीरा ने ही तीन दिन पहले ट्रेन में दिया था. हम दोनों साथ-साथ सफ़र कर रही थीं. क्या प्लीज़ उसका मोबाइल नंबर देंगे. मुझे मीरा से बात करनी है.” इतना सुनते ही दीपक ने कहा, “यह कैसा मज़ाक है? क्या आप मेरे दुख का मखौल उड़ा रही हैं. मीरा 15 दिन पहले दिल्ली मथुरा रेल हादसे में मर चुकी है. मेरी मीरा चली गई, मैं उसके आख़िरी समय में उसके पास नहीं था. वह ग़ुस्सा थी मुझसे, घर छोड़कर अपनी मां के पास मथुरा जा रही थी कि तभी यह हादसा हुआ. काश! मैं लड़ने की जगह उससे आख़िरी बात यह कह पाता कि मुझे तुमसे प्यार हैै... मीरा मुझे तुम्हारी ज़रूरत है...”

इतना सुनना था कि राधा के हाथों से फोन छूट गयाा. आंखों से आंसुओं की अविरल धारा बह रही थी और उसे कुछ याद आ रहा था, तो मीरा के आख़िरी शब्द, “राधा ज़िंदगी किसी को दूसरा मौक़ा नहीं देती बिल्कुल किसी रेल की तरह..!”

आज का राशिफल, कैसा रहेगा आज का दिन, क्या कहता है आपकी राशिफल, जानिए

आज का राशिफल ::15 :: 02 :: 2025 शनिवार

15 फरवरी 2025 : आज पवित्र फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार दिन है। तृतीया तिथि शनिवार रात 11 बजकर 53 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर रविवार सुबह 8 बजकर 6 मिनट तक धृति योग रहेगा। धृति योग के दौरान रखा गया नींव पत्थर आजीवन सुख-सुविधाएं देता है अर्थात यदि रहने के लिए किसी घर का शिलान्यास यदि इस योग में किया जाए तो इंसान उस घर में रहकर सब सुख-सुविधाएं प्राप्त करता है और आनंदमय जीवन व्यतीत करता है। आज देर रात 1 बजकर 40 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।हनुमान जी के निमित्त व्रत है। हनुमान जी के साथ शिव जी की उपासना करें। यह व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है। श्री सुंदरकांड का पाठ करें। फलों व तिल का दान करें। हनुमान जी की मन से उपासना करें। आज हनुमान बाहुक के पाठ से सभी कष्ट दूर होते हैं। बजरंगी जी के 32 नाम का मानसिक जप करें। दान पुण्य करें। लाल वस्त्र व धन का दान बहुत ही पुण्यदायी होता है, इससे कष्ट समाप्त व धन आगमन तथा शुभता का आगमन होता है, पुण्य की प्राप्ति  होती है। पार्थिव का शिवलिंग बनाकर रूद्राभिषेक करें। परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान चालीसा का 07 पाठ करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। पीपल को जल दें व उनकी 07 परिक्रमा करें।



आज का पंचांग: 15 फरवरी 2025, शनिवार, 
विक्रम सम्वत : 2081, शाका : 1946, मास : फाल्गुन, पक्ष : कृष्ण पक्ष, तिथि : तृतीया तिथि 11:53 PM तक उपरांत चतुर्थी, ऋतु : शिशिर, नक्षत्र : उत्तर फाल्गुनी 01:40 AM तक उपरांत हस्त, सूर्योदय : 07:03 AM, सूर्यास्त : 06: 18 PM, राहुकाल : 09:00 AM से 10:25 AM तक, चन्द्रमा :  कन्या राशि पर संचार करेगा। 
व्रत/त्यौहार : शनिवार व्रत, हनुमान व्रत



आज :: 15:: 02 :: 2025 का राशिफल


मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों को अपने काम को करने पर ध्यान देना होगा। आपके दिन की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी। ऑफिस में बॉस से आपकी अनबन हो सकती है। आपके पिता की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी। परिवार के लोग भी आपकी किसी पुरानी आदत से परेशान रहेंगे। झगड़े में दोनों पक्षों की बात सुनकर ही कोई फैसला लेना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप साझेदारी में कोई काम कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। भाग्यशाली अंकः 7, भाग्यशाली रंगः भुरा


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कारोबार के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी कुछ योजनाएं पहले से बेहतर होंगी। राजनीति में काम कर रहे लोगों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना होगा। आपको अपने किसी दोस्त की याद आ सकती है। रोजगार में आपको कोई अच्छा अवसर मिलेगा। छोटी-छोटी बातों पर कोई बड़ा कदम उठाने से आपको बचना होगा। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप अपने प्रयासों में तेजी लाएंगे। भाग्यशाली अंक: 7, भाग्यशाली रंगः केसरिया


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन जीवन स्तर में सुधार लेकर आएगा। आपको अपने तनाव को दूर करने के लिए वरिष्ठ सदस्यों से बात करने की जरूरत है। कार्यस्थल पर नया पद मिलने से आपकी प्रशंसा होगी। किसी से अहंकार से बात न करें। कल का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। आप किसी मांगलिक उत्सव में भाग ले सकते हैं। भाग्यशाली अंक: 9,भाग्यशाली रंगः सुनहरा


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। एक साथ कई काम मिलने से आपकी एकाग्रता बढ़ेगी। आपको व्यापार में कोई बड़ा निवेश करना पड़ेगा। आपका जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। संतान पक्ष से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। अगर ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई विवाद चल रहा था तो वह भी बातचीत से सुलझ जाएगा। भाग्यशाली अंकः 9, भाग्यशाली रंगः पीला


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके काम की गति थोड़ी धीमी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपको जिम्मेदारी वाली नौकरी मिल सकती है। लेन-देन से जुड़े मामलों में आपको सावधान रहना होगा। युवाओं को अगर किसी बात को लेकर कोई तनाव था तो वह भी दूर हो जाएगा। आपको अपने पैसों को लेकर कोई योजना बनानी चाहिए। कार्यक्षेत्र में काम को करने में आपको अपने सहकर्मियों की पूरी मदद मिलेगी। भाग्यशाली अंकः 6, भाग्यशाली रंगः नीला


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन जिम्मेदारी से भरा रहने वाला है। आपको साझेदारी में कोई काम करने से बचना होगा। आप अपने दान-पुण्य के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। साझेदारी में कोई काम न करें। आप लंबी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपकी कोई पुरानी बीमारी उभरने से आप तनाव से भरे रहेंगे। किसी की कही हुई बात का बुरा लगने से आपका मन परेशान रहेगा। भाग्यशाली अंक: 3, भाग्यशाली रंगः नारंगी



तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों को भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लेना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग खुशियों से भरपूर रहेंगे। आपको अपने काम के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। कुछ नए अनुबंधों से आपको लाभमिलेगा। आपको अपने काम को कल तक टालने से बचना होगा। आपको एक के बाद एक अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी। आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। भाग्यशाली अंक: 2, भाग्यशाली रंगः लाल


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को आलस्य त्यागकर आगे बढ़ना होगा। आज का दिन की शुरुआत अच्छी होगी। दांपत्य जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और आप अपने बच्चों के साथ पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपकी कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। किसी की बात से आपका मन खराब हो सकता है। पारिवारिक रिश्तों में सक्रियता बनी रहेगी। भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः आसमानी
 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने काम में बहुत रुचि लेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार में अनुभवी लोगों की सलाह बहुत काम आएगी। अचानक लाभमिलने से आप बहुत प्रसन्न रहेंगे। अपनी किसी पुरानी गलती को लेकर आप चिंतित रहेंगे। कल आपका कोई काम बिगड़ सकता है, जिससे आपकी टेंशन बढ़ेगी। भाग्यशाली अंक: 8, भाग्यशाली रंगः काला


मकर🐊(भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को कुछ शुभ विचार सुनने को मिल सकते हैं। नौकरी में तबादले के कारण आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आपको लेन-देन थोड़ी सावधानी से करना होगा। अगर आप किसी शारीरिक दर्द से पीड़ित हैं, तो उसमें किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें।भाग्यशाली अंक: 5, भाग्यशाली रंगः केसरिया


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) 
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने का रहेगा। अगर आपको काम में कोई परेशानी आ रही थी तो वह भी दूर हो जाएगी और आपको किसी नए सहकर्मी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। आपको अनैतिक कार्यों से दूर रहना होगा। अगर आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो अपने माता-पिता से सलाह लेकर ही जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कल आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।भाग्यशाली अंक: 8, भाग्यशाली रंगः नीला


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन धैर्य और हिम्मत से काम लेने का रहेगा। आपकी कार्य क्षमता भी बेहतर रहेगी और अगर आप अपने किसी लक्ष्य पर डटे रहेंगे तो वह आसानी से पूरा हो जाएगा। आप दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। आपके अंदर अतिरिक्त ऊर्जा होने के कारण आप हर काम को करने के लिए तैयार रहेंगे। स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आप तनाव में रहेंगे। भाग्यशाली अंकः 5,भाग्यशाली रंगः हरा


 
कृपया ध्यान दें👉 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।


        🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷