केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने हजारीबाग में रखी हवाई अड्डा की आधारशिला
केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को हजारीबाग के नगवां और चुरचू गांव की 208 एकड़ जमीन पर हवाई अड्डा निर्माण की आधारशिला रखा और भूमि पूजन किया। इस मौके पर झारखंड सरकार नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे।
एक ओर जहां स्थानीय सांसद और केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री श्री सिन्हा नें जहां नगमा चुरचू में
हवाई अड्डे की स्वीकृति दिलाने में उनका और राज्य सरकार का अथक प्रयास बताते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दिया।
वंही दूसरी ओर भू-रैयत संघर्ष मोर्चा जो भूमि पूजन की घोषणा के बाद से ही लगातार मैदान में उतर कर अपना विरोध जता रही थी, ने स्पष्ट कहा कि मामला अब तक उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। अतः इस तरह का कोई भी आयोजन सही नहीं है।
संघर्ष मोर्चा के सदस्य के नरेश मेहता ने कहा कि वह कानून के शरण में जाएंगे। उन्होंने पूरे भूमि पूजन कार्यक्रम को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब हजारीबाग मैं हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गयी है। पूर्व में भी मधु कोड़ा की सरकार के समय आधारशिला रखी गई थी।
गौरतलब है कि एक तरफ मुआवजा नहीं मिलने के कारण आज के कार्यक्रम का भू -रैयतों के द्वारा शांतिपूर्वक विरोध किया गया और बताया गया कि हवाई अड्डा भूमि अधिग्रहण का मामला अब तक हाई कोर्ट में चल रहा है। लिहाजा जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक इस तरह के किसी भी शिलान्यास कार्यक्रम से प्रभावित भू रैयत खुद को दूर रखेंगे।
हालांकि भू-रैयतों ने इस दौरान स्पष्ट कर दिया कि एयरपोर्ट निर्माण पर उनका कोई विरोध नहीं है, लेकिन उचित मुआवजे की राशि जब तक उन्हें नहीं मिलती तब तक वह लगातार संघर्ष करते रहेंगे।