जागरूकता से ही होगा लोगों का कल्याण : साधना शास्त्री
अपने प्रवचन के दौरान शास्त्री जी ने कहा कि समाज में भ्रूण हत्या, दहेजप्रथा, नशा और मांसाहार जैसीे कई कुरीतियाँ व्याप्त हैं। इन कुरीतियों को खत्म करना जरूरी है।
मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर , सचिव प्रदीप महथा और कोषाध्यक्ष बासुदेव राय ने ग्राम वासियों और आसपास के लोगों को यज्ञ को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।
मौके पर भागीरथ राय , त्रिपुरारी शर्मा , बालकृष्ण देव राय , इन्द्रदेव महथा , अँग्रेज महथा , अजय शर्मा , रामप्रसाद महथा , बालमुकुंद महथा , सदानंद ठाकुर , बहादुर ठाकुर , राजेंद्र प्रसाद शर्मा , यमुना शर्मा , छत्रधारी हजरा , शीवकुमार हजरा , शक्ति राय , रामजी राय , गोपाल राय , प्रकाश राय , सुरो राय , मनोज महथा , अशोक महथा , भवानी राय , अनीता देवी , रानी शर्मा , शिखा शर्मा सहित सैकडों लोग मौजूद थे ।
जागरूकता से ही समाज में व्याप्त कुरीतियाँ खत्म होगी। उक्त बातें सोमवार को गिरिडीह जिलान्तर्गत देवरी प्रखंड के नवाअहार में आयोजित नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ सह दुर्गा माता प्राण प्रतिष्ठा का समापन के मौके पर मुख्य प्रवचनकर्ता साधना शास्त्री ने कही।
अपने प्रवचन के दौरान शास्त्री जी ने कहा कि समाज में भ्रूण हत्या, दहेजप्रथा, नशा और मांसाहार जैसीे कई कुरीतियाँ व्याप्त हैं। इन कुरीतियों को खत्म करना जरूरी है।
उन्होंने कथा व सतसंग से लोगों में जागरूकता आने की बातें कही। शास्त्री जी ने लोगों से अच्छे कर्म करने और सच्चे मार्ग पर चलने की अपील किया। साथ ही उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा बनाकर रखने और एक दूसरे से प्रेम करने की भी वकालत की।
मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर , सचिव प्रदीप महथा और कोषाध्यक्ष बासुदेव राय ने ग्राम वासियों और आसपास के लोगों को यज्ञ को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि यज्ञ के दौरान नौ दिनों तक गाँव में उत्साह और हर्ष का माहौल बना रहा। नौजवानों ने सारे कार्यों में बढ चढकर भागीदारी लिया और यज्ञ को सफल बनाया।
मौके पर भागीरथ राय , त्रिपुरारी शर्मा , बालकृष्ण देव राय , इन्द्रदेव महथा , अँग्रेज महथा , अजय शर्मा , रामप्रसाद महथा , बालमुकुंद महथा , सदानंद ठाकुर , बहादुर ठाकुर , राजेंद्र प्रसाद शर्मा , यमुना शर्मा , छत्रधारी हजरा , शीवकुमार हजरा , शक्ति राय , रामजी राय , गोपाल राय , प्रकाश राय , सुरो राय , मनोज महथा , अशोक महथा , भवानी राय , अनीता देवी , रानी शर्मा , शिखा शर्मा सहित सैकडों लोग मौजूद थे ।