शनिवार, 10 मई 2025

बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी, शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार

गिरिडीह (Giridih)। नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी झरिया गादी स्थित एक बंद घर में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ चार लाख नगद सहित 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।



बताया जाता है घटना के दौरान वार्ड नंबर 28 न्यू कॉलोनी झारिया गादी निवासी गृहस्वामी सुधीर प्रसाद  अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में मालडा (गांवा) गए थे। शनिवार सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और भीतर के दोनों कमरे की अलमारियां क्षतिग्रस्त अवस्था में थीं। कमरे का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना नगर थाना को दी। 

गृहस्वामी सुधीर प्रसाद के साले नीरज कुमार ने बताया कि घर पर मकान निर्माण हो रहा था उसके लिए नगद पैसा रखा हुआ था। इसी बीच बीती रात चोरों ने लगभग 12 लाख की संपत्ति की चोरी की। जिसमें चार लाख नगद और 8 लाख के जेवरात शामिल हैं।


घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।


डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर 'वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय' करने से छात्रों में खुशी

रांची (Ranchi)। वर्षों के संघर्ष और आंदोलन के बाद आखिरकार डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर 'वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय' कर दिया गया. कैबिनेट से नाम परिवर्तन की घोषणा होते ही विश्वविद्यालय परिसर में जश्न का माहौल बन गया.आदिवासी छात्र संघ के छात्रों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया.


इसे झारखंड की सांस्कृतिक पहचान और महापुरुषों के सम्मान की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है.2014 से चल रहे इस आंदोलन में आदिवासी छात्रों ने लगातार यह मांग की थी कि विश्वविद्यालय का नाम किसी झारखंडी स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी गौरव के नाम पर रखा जाए. वीर बुधु भगत, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया था, अब विश्वविद्यालय के नाम के रूप में अमर हो गए हैं. 


छात्रों ने इस अवसर पर कहा कि केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार होना चाहिए. पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं. उनका कहना था कि बदलाव केवल नाम से नहीं, काम से भी दिखना चाहिए.छात्र नेता संजय महली ने कहा कि भाजपा शासनकाल में राँची विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रखा गया था, जो राज्य की संस्कृति और आदिवासी इतिहास के अनुरूप नहीं था.


पाकिस्तान की आक्रामक हरकतों पर भारत ने दिया कड़ा जवाब, संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सरकार और सेना ने दी जानकारी

नई दिल्ली ( New Delhi)। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक विमान और मिसाइलों का इस्तेमाल कर भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई, जिनमें से अधिकांश को भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम किया। भारत सरकार और सशस्त्र बलों ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की ओर से बढ़ती आक्रामकता और हालिया सैन्य गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान ने राजौरी शहर पर गोलाबारी की, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हरकतें उकसाने वाली और उग्र हैं और उन्होंने पंजाब के एयरबेस पर भी मिसाइल हमले किए। इसके अलावा, पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में अस्पतालों को भी निशाना बनाया, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है।


विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया है। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा भारतीय एस-400 प्रणाली और एयरफील्ड को नष्ट करने के झूठे दावों को पूरी तरह खारिज किया। भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क और युद्ध के लिए तैयार है। बताया कि पाकिस्तान की आक्रामक गतिविधियों के चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया है और संयम बरतने की अपील की है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से स्पष्ट हुआ कि सीमा पर तनाव बढ़ रहा है और दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका भी बढ़ गई है, लेकिन भारत ने अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का संकल्प दोहराया है।

यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

चतरा (Jharkhand)। झारखण्ड के चतरा-चौपारण मुख्यपथ पर यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार चतरा से यात्रियों को लेकर तिलैया जा रही सुधांशु नामक बस चतरा-चौपारण मुख्यपथ पर गंधरिया ईलाके में चालक का बस से संतुलन बिगड़ गयी और बस पेड़ से टकरा गयी। जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। 


घटना की सूचना मिलते ही चतरा सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त बस में घायल सभी यात्रियों को ईलाज  हेतु  सदर अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच करने में जुटी है।


इधर सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की विशेष टीम घायलों की ईलाज करने में जुटी है।  घटना की सूचना पाकर जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हालचाल लिया।