गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों की आम बैठक आगामी 6 मार्च को श्री श्याम भवन में पूर्वाहन 11:30 बजे से आहूत की गई है। जिसमें चेंबर की भावी रणनीति पर समेत अन्य बिंदुओं पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया जायेगा। उक्त जानकारी चैम्बर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने दी।
श्री झुनझुनवाला ने बताया कि चैम्बर के सदस्यों की सम्पन्न हुआ एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बताया कि उस आम बैठक गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी व गिरिडीह के साइबर डीएसपी समेत अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान एचडीएफसी बैंक द्वारा स्वच्छ लघु एवं मध्यम व्यवसाय तथा उद्योगों के लिए केंद्र सरकार तथा एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदत्त नई-नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
वहीं कार्यक्रम उपरांत दिल्ली के विशेषज्ञ द्वारा फेडरेशन के सदस्यों को साइबर अपराध के नए-नए तरीके से बचाव के उपायों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जाएगी। कहा कि यह दोनों ही कार्यक्रम आज के समय में बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक चैम्बर सदस्यों को उपस्थित होने की अपील की है।