सोमवार, 3 मार्च 2025

चैम्बर ऑफ कॉमर्स की आम बैठक 6 को, भावी रणनीति पर किया जायेगा विचार विमर्श

गिरिडीह (Giridih)। गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यों की आम बैठक आगामी 6 मार्च  को श्री श्याम भवन में पूर्वाहन 11:30 बजे से आहूत की गई है। जिसमें चेंबर की भावी रणनीति पर समेत अन्य बिंदुओं पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया जायेगा। उक्त जानकारी चैम्बर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने दी।



श्री झुनझुनवाला ने बताया कि चैम्बर के सदस्यों की सम्पन्न हुआ एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बताया कि उस आम बैठक गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी व  गिरिडीह के साइबर डीएसपी समेत अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान एचडीएफसी बैंक द्वारा स्वच्छ लघु एवं मध्यम व्यवसाय तथा उद्योगों के लिए केंद्र सरकार तथा एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदत्त नई-नई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। 

वहीं कार्यक्रम उपरांत दिल्ली के विशेषज्ञ द्वारा फेडरेशन के सदस्यों को साइबर अपराध के नए-नए तरीके से बचाव के उपायों की जानकारी  प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी जाएगी। कहा कि यह दोनों ही कार्यक्रम आज के समय में बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक चैम्बर सदस्यों को उपस्थित होने की अपील की है।


राष्ट्रीय कायस्थवृन्द का पारिवारिक होली मिलन समारोह 11 को

7 मार्च को मूकबधिर स्कूल के बच्चों के साथ मनायेगा होली

गिरिडीह(Giridih)। कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थवृन्द आगामी 7 मार्च को अजीडीह स्थित मूक बधिर स्कूल में होली मिलन समारोह आयोजित करेगा। वहां स्कूली बच्चों के साथ होली मनायेगा और बच्चों को उपहार स्वरूप रंग अबीर गुलाल पिचकारी आदि प्रदान करेगा। वहीं आगामी 11 मार्च को संस्था के प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र सिन्हा के बक्सीडीह रोड स्थित आवास पर पारिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित करेगा। उक्त निर्णय संस्था के जिलाध्यक्ष एमके वर्मा के आवास पर रविवार की देर शाम एक बैठक कर लिया गया। 


गौरतलब है कि राष्ट्रीय कायस्थवृन्द अपने स्थापना काल से समाजहित व जनहित के कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रही है और समाज उत्थान की दिशा में कार्य रहती आ रही है। इसी कड़ी में हर वर्ष होली पर्व पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन करती है। इसी कड़ी में मुक बधिर स्कुल के बच्चों के साथ होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। संस्था पूर्व में भी वहां विभिन्न त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित करती रही है। 


बैठक में जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र किशोर वर्मा, जिला सचिव संजीव सिन्हा 'सज्जन', उपाध्यक्ष उत्तम लाला, सचिव कुमार राकेश, राजेश कुमार सिन्हा 'राजु' के अलावे प्रदेश अध्यक्ष संजीव रंजन सिन्हा, प्रदेश प्रभारी शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।