शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने 51 दीप जला दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

किया पाश्चात्य संस्कृति के त्यौहार वेलेंटाइन डे का पुरजोर विरोध

गिरिडीह। भारतीय संस्कृति जिन्दाबाद, पश्चिमी संस्कृति अपनाने वाले मुर्दाबाद के जयघोष से शुक्रवार 14 फरवरी को गिरिडीह का टावर चौक गुंजायमान रहा। इस दौरान अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के स्वंयसेवकों ने पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने शुक्रवार को स्थानीय टावर चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 



मौके पर अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रांत अध्यक्ष नित्यानन्द प्रसाद, विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय ने कहा कि 14फरवरी 2019 का वह काला दिन याद कर आज भी खून खोल उठता है। उस दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे देश के जाबांज 40 जवान शहीद हुए थे। कहा कि सरकार को ऐसे घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादी संगठनों को उस दिन हई खत्म कर देना चाहिए था। 



 वहीं इस दौरान बजरंग दल के स्वंय सेवकों ने दिन भर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घुम घुम कर पाश्चात्य संस्कृति का त्यौहार वैलेंटाइन डे का पुरजोर विरोध किया और क्षेत्र के युवाओं से पाश्चात संस्कृति का त्यौहार वेलेंटाइन डे नही मनाने और त्योहारों का बहिष्कार करने की अपील किया। इस अवसर पर संध्या पहर पुनः अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के स्वंय सेवक टॉवर चौक पहुंचें और वीर शहीद जवानों की याद में 51 दीप जला कर एक बार पुनः शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, नगर मंत्री रोहन, राष्ट्रीय मजदूर परिषद के अजय देव, हिंदू हेल्प लाइन के बसंत सिंह, राम गुप्ता, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता सहित कई स्वंय सेवक मौजूद थे।

ऑनर किलिंग : बेटी की हत्या कर शव को टुकड़ों में बांट बालू में छिपाया

पिता व दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोडरमा(Kodarma)। जिले के मरकच्चो इलाके में एक 17 साल की युवती निभा कुमारी की हत्या कर दी गई. उसके शरीर को दो टुकड़ों में काट कर अलग-अलग छिपा दिया गया. इतना ही नहीं निभा के परिवार वालों ने उसके प्रेमी के खिलाफ उसका अपहरण करने और हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि निभा कुमारी की हत्या उसके पिता और दो भाईयों ने ही की है. साथ ही शव को छिपा दिया है. 


हत्या की वजह

मरकच्चो निवासी मदन पांडेय की 17 वर्षीया पुत्री निभा कुमारी का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। निभा के इस प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके पिता व दोनों भाई को होने के बाद वे सभी इसके खिलाफ थे. घटना की खुलासा होने के बाद पुलिस ने निभा कुमारी के पिता मदन पांडेय और भाई नीतीश पांडेय व ज्योतिष कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को भी बरामद कर लिया है.


 2 फरवरी को की गई निभा कुमारी की हत्या

पुलिस के मुताबिक यह मामला ऑनर किलिंग का है. पुलिस के अनुसार निभा कुमारी की उम्र 17 साल थी और वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार वालों ने उसका स्कूल जाना बंद करा दिया था. साथ ही घर के भीतर भी उसके साथ सख्ती किया जाने लगा था. इन सबके बावजूद युवती किसी ना किसी बहाने से अपने प्रेमी युवक से मोबाईल पर बात कर लिया करती थी. इसी बात को लेकर उसके पिता और भाईयों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शरीर को दो टुकड़ों में काट दिया. निभा के शरीर को दो टुकड़ों में काटने के बाद उसके पिता व भाईयों ने अलग-अलग जगह पर बालू में शव को छिपा दिया. ताकि किसी को पता ना चले. 

प्रेमी को खिलाफ मामला दर्ज करा किया फंसाने की कोशिश 

परिवार के लोगों पर हत्या का शक ना हो इसके लिए उन लोगों ने मरकच्चो थाना में प्रेमी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरु की, तो पूरा मामला ऑनर किलिंग का निकला. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को छोड़ दिया, जबकि युवती के पिता व दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया.