गिरिडीह (Giridih)। झारखंड सरकार के जल संसाधन व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में गांडेय प्रखंड के पींडाटांड गांव में विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में गांडेय के मविधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
बैठक में मंत्री ने जल संसाधन विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान मंत्री ने उपायुक्त से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श कर योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने की बात कहीं।
वहीं उन्होंने मनरेगा, अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना, कोनार नहर परियोजना, पथ निर्माण विभाग समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राथमिकता के साथ इन सभी योजनाओं का लाभ स-समय लाभुकों मिलें। इस पर विशेष ध्यान देने को कहा।
उन्होंने गर्मी के पूर्व पेयजल से संबंधित सभी समस्याओं को दुरुस्त करने, कोनार नहर परियोजना से संबंधित आ रही दिक्कतें को ठीक करने, अबुआ आवास योजना और झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
बैठक में अन्य वरिय पदाधिकारियों के अलावे नगर निगम के उप नगर आयुक्त, जिला नजारत उपसमाहर्ता, कार्यपालक अभियंता कोनार नहर प्रमण्डल, डुमरी एवं बगोदर, कार्यपालक अभियंता, लघु सिचाईं, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गाण्डेय, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखण्ड समन्वयक आवास योजना समेत अन्य उपस्थित थे।