मंगलवार, 7 जनवरी 2025

हार्डकोर नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी गिरफ्तार

झारखंड-बिहार सीमा क्षेत्र में सक्रिय था गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली तालो मरांडी

 गिरिडीह( Giridih)। झारखंड और बिहार सीमा क्षेत्र से गिरिडीह पुलिस ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र से कुख्यात नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली तालो मरांडी उर्फ सुनील मरांडी भाकपा माओवादी का हार्डकोर सदस्य है और सीमावर्ती इलाकों में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने की कार्रवाई

गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को सोमवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि तालो बलियारी गांव के चोलखो नदी से होते हुए जंगल के रास्ते से अपने रिश्तेदार के घर जा रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर तालो को गिरफ्तार कर लिया।



कई नक्सली कांडों में वांछित था नक्सली तालो

एसपी डाॅ बिमल कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली तालो मरांडी, पिता स्व० संझला मरांडी, बिहार के जमुई जिला के  चकाई थाना क्षेत्र के नेहालडीह चिहरा का निवासी है। तालो मरांडी भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में हुई नक्सली घटना में मुख्य आरोपी है। गुनियाँथर पंचायत के जेडो नदी के किनारे जमीन के अंदर गाड़ कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। इसके अलावा निर्माणाधीन पुल के ठेकेदार से लेवी वसूली के लिए धमकी और सुरक्षा गार्ड से मारपीट के मामलों में भी तालो का नाम सामने आया था। इसके खिलाफ झारखंड और बिहार में कुल चार मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम में थे शामिल

इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक के अलावे एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बुद्धीनाथ मार्डी, ,सहायक अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, हवलदार किशुन मिस्त्री, आरक्षी सुनील कुमार यादव, सुखदेव कुमार साव, अर्जुन उराँव, अन्टु कु० सिंह,  अजय कुमार,  अशोक कुमार, राकेश कुमार राय, दीपक प्रसाद मेहता,  राजेश कुमार महतो, एसएसबी 35 बी की टीम, के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस की इस सफलता को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।




नक्सली तालों मरांडी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी :

गिरफ्तार नक्सली तालों मरांडी के विरुद्ध विस्फोटक बरामदगी मामले में भेलवाघाटी थाना कांड सं0- 07/20 दि0- 23.04 2020 धारा-3/4/5 विस्फोटक अधि0 एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं वर्ष 2020 में ही ग्राम गुनियाथार पंचायत निर्माणाधीन नदी पुल के ठीकेदार से लेवी लेने की घटना में भी सुरक्षा गार्ड के साथ मार-पीट एवं धमकी देने में तालो मरांडी का अहम भुमिका रहने मामले में भेलवाघाटी थाना कांड सं 14/20 दिनांक 24/05/ 2020 धारा 147/ 148/ 149/ 323/ 324/ 341/ 307/ 385/ 504/506/34 भा0द0वि0 एवं 17 CLA एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है।

इसके अलावा झारखण्ड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली घटना को कारित करने के आरोप में तालो मरांडी के विरुद्ध चकाई थाना कांड सं 91/18 दिनांक  07/07/2018 में धारा-16/ 17/ 18/ 19/ 20/ 22 UAP Act के तहत एवं
चकाई थाना कांड सं 11/19 दिनांक 17/ 11/ 2019 धारा-302/307/342 भादवि एवं 25(1–b) /26/35/27 आर्म्स एक्ट एवं विष्फोटक पदार्थ अधि0 के अंतगर्त दर्ज कांड शामिल है।




सुप्रीम कोर्ट ने झारखण्ड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी को फटकारा

रांची (Ranchi)। सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के हेमंत कैबिनेट के एक मंत्री इरफान अंसारी को जमकर फटकार लगाई, जिन्होंने कथित तौर पर एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर की थी। शीर्ष अदालत ने इरफान अंसारी की याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए उसे फटकार लगाई, जिसमें कथित तौर पर एक नाबालिग बलात्कार पीड़िता की पहचान उजागर करने के लिए उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा खारिज करने की मांग की गई थी।


कोर्ट ने अंसारी को फटकार लगाते हुए कहा कि, "आप हर चीज़ के लिए प्रचार चाहते हैं?" जस्टिस बीवी नागरत्ना और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा, "यह केवल प्रचार के लिए था। कानून के तहत अनिवार्य आवश्यकताओं का पालन नहीं किया गया।" न्यायमूर्ति नागरत्ना ने सवाल किया कि मंत्री अकेले पीड़िता से मिलने या एक या दो लोगों को अपने साथ क्यों नहीं ले जा सकते। न्यायमूर्ति ने राजनेता से पूछा, आप समर्थकों के एक समूह के साथ उनसे मिलने क्यों गए।



बता दें कि बीते 28 अक्टूबर, 2018 को, जामताड़ा विधायक और उनके समर्थकों ने दुष्कर्म की पीड़िता और उसके परिवार के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक अस्पताल का दौरा किया और कथित तौर पर उसका नाम, पता और तस्वीरें मीडिया के साथ साझा की। इरफान अंसारी के वकील ने अदालत को बताया कि जीवित बचे व्यक्ति की पहचान उजागर करने का कोई प्रत्यक्ष सबूत नहीं है, जिससे वह अपने समर्थकों के साथ अस्पताल गए थे। बाद में वकील ने अदालत से याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी और उन्हें अनुमति दे दी गई।


सितंबर 2024 में, झारखंड उच्च न्यायालय ने कहा था कि इरफान अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 228ए (कुछ अपराधों के पीड़ित की पहचान का खुलासा) के तहत प्रथम दृष्टया मामला बनता है। इसके बाद विधायक ने झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दी, जिसमें आईपीसी और POCSO अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप तय करने के दुमका अदालत के 21 नवंबर, 2022 के आदेश को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था।

धनबाद रेल मंडल को मिलेगी पहली रेल मिलिंग मशीन, सफर होगा आरामदायक

भारतीय रेल की यह पहली मशीन है, जो मिलेगी धनबाद रेल मंडल को : डीआरएम 


धनबाद (Dhanbad)। धनबाद रेल मंडल को रेल मिलिंग मशीन मिलने वाली है. भारतीय रेल में यह पहली मशीन है, जो धनबाद रेल मंडल को मिलेगी. इस मशीन की मदद से ट्रैक के खराब ज्वाइंट की पहचान कर उसे दुरूस्त किया जाता है. इससे एक ओर जहां ट्रेनों की गति में बढ़ोतरी होगी, वहीं यात्रा के दौरान यात्रियों को महसूस होने वाले जर्क भी दूर होगा. और रेल यात्रा को और भी आरामदायक बनायेगी. यह जानकारी धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने दी. 


 डीआरएम कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार ने बताया कि यह मशीन जनवरी माह के अंत तक धनबाद आ जायेगी. इस दौरान डीआरएम ने कहा कि भूली का ओवर ब्रिज बन कर तैयार हो गया है. इसके उद्घाटन के लिए पीएमओ से अनुमति मांगी गयी है. स्वीकृति मिलती है, तो पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. भूली का समपार फाटक जल्द ही पूरी तरह से बंद कर दिया गया जायेगा. लोगों को आने-जाने के लिए इस ब्रिज का उपयोग करना है.


डीआरएम ने कहा कि महाकुंभ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. अलग-अलग दिनों में 12 स्पेशल ट्रेन धनबाद-गोमो-पारसनाथ-हजारीबाग रोड-कोडरमा होकर चल रही हैं. गोमो-कोडरमा होकर आठ, बरकाकाना-टोरी-बरवाडीह-डाल्टेनगंज-गढ़वा रोड होकर दो ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.


सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने कहा कि धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा गया है. यात्री कमाई में धनबाद रेल मंडल ने दिसंबर माह में 1.74 प्रतिशत की बढ़त बनायी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के दिसंबर में 20.55 लाख यात्रियों से 38.61 करोड़ रुपये हासिल हुए. वहीं 2024-25 में यात्रियों की संख्या बढ़ कर 21.58 लाख हो गयी. इनसे 39.28 लाख रुपये हासिल हुए हैं.