रविवार, 8 जनवरी 2023

महामंडल आपके द्वार कार्यक्रम में माहुरी समाज ने दिया सामूहिक विवाह पर जोर


गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय  प्रांगण में रविवार को माहुरी समाज द्वारा  महामंडल आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें माहुरी वैश्य महामंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह उपमहापौर कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश सेठ, उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र तर्वे, महामंत्री उमाशंकर चरणपहाड़ी, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, संयुक्त मंत्री सुमित कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ एवं महिला समिति की केंद्रीय अध्यक्ष पूनम प्रकाश, उप संगठन मंत्री प्रतिमा सेठ, केंद्रीय नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे, उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश भदानी और मंच संचालन अतुल कुमार ने किया।  

 माँ मथुरासिनी की वंदना और दीप प्रव्जलित कर प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम के दौरान महामंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन में समाज की एकजुटता पर बल दिया और नव युवकों को सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने हेतु आगे आने को कहा। वहीं इस दौरान सामूहिक विवाह पर जोर दिया गया। कहा गया की शीघ्र ही महामंडल द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा जिसका सारा खर्चा महामंडल वहन करेगा। 
वहीं कार्यक्रम के दौरान महिला समिति और नवयुवक समिति का भी गठन किया गया। कार्यक्रम में जमुआ मंडल अध्यक्ष अखिलेश भदानी, सचिव संजय लोहानी, मिर्जागंज मंडल अध्यक्ष उमेश लोहानी, सचिव विजय कुमार, वीरेंद्र गुप्ता,नीरज कुमार, पंकज कुमार,  गोपाल भदानी, सतीश कुमार, अनिस् सेठ, सुधांशु सेठ, संतोष कुमार, अवधेश भदानी, अंकित गुप्ता के अलावा हरला, पिंडराबाद, नीमाडीह, धुरेता आदि गांवो के काफी संख्या महिला पुरुषों ने भाग लिया।

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में संघ की मजबूती पर की गई चर्चा


गिरिडीह : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक रविवार को झंडा मैदान में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान जहां संगठन मजबूती समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं संघ की मजबूती के लिए प्रत्येक माह के तीन तारीख को होमगार्ड कार्यालय में बैठक करने का निर्णय लिया गया। 

वहीं बैठक के दौरान संघ की मजबूती के लिए कोष संग्रह करने, कतिपय वैसे गृहरक्षक जो निजी स्वार्थ के लिए कार्यालय के पदाधिकारी की दलाली करते हैं उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने, वर्दी के लिए आये राशि को अतिशीघ्र लाभुकों के खाते में हस्तांतरित कराने आदि का भी निर्णय लिया। 
बैठक में एसोसिएशन के सचिव विनोद सिंह, रामबचन यादव, भगवान राय, अजय सिंह, चंदन सोलंकी, धर्मेंद्र राय, नर्सिंग तिवारी, रामानंद सिंह, भीमदेव राम, कारू चौधरी, कैलाश चौधरी, गोविंद तुरी, शंकर सिन्हा आदि मौजूद थे।

मुखिया और उसके सहयोगी पर मारपीट कर रूपये छीनने का आरोप, जांच में जुटी बिरनी पुलिस


गिरिडीह : बिरनी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह पंचयात के बिशनपुर निवासी मथुरा यादव ने स्थानीय मुखिया सतेंद्र राउत और उसके सहयोगी बिनोद यादव पर मारपीट करने व पॉकेट से 10 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगाते हुए बिरनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 थाने को दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह मंझलाडीह पंचयात भवन में पंचायत सचिव महेश दास से भेंडर से सम्बंधित बिल पर हस्ताक्षर व मोहर लगवाने गया था। तभी मुखिया सतेंद्र राउत ने गली गलौज करते हुए कॉलर पकड़ लिया और पंचयात भवन से बाहर कर दिया। इस दौरान मुखिया के सहयोगी बिनोद यादव ने धक्का मुक्की करते हुए लात जुता से मारने लगा। वहीं मुखिया ने भी मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया। इस दौरान बिनोद यादव ने उसके पॉकेट से दस हजार रुपये नगद निकाल लिया और धमकी दिया कि आगे से पंचायत भवन मत आना अन्यथा इससे भी बुरा हाल करेंगे। आवेदन में भुक्तभोगी ने कहा ही कि घटना के दौरान पंचयात सेवक महेश दास एवं रोजगार सेवक भीम मिस्त्रीं भी मौजूद थे। 
घटना के बावत पूछे जाने पर पंचयात सचिव महेश दास ने घटना को सत्य बताया है। जबकि मुखिया सतेंद्र राउत ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मथुरा यादव गलत तरीके से काम करने का दवाब बना रहा था। मना करने पर उल्टा उसके साथ गाली गलौज करने लगा। बहरहाल थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि घटना से संबंधित प्राप्त आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है।

मुख्यमंत्री से मिले गिरिडीह और कोडरमा के माइका कारोबारी, कराया अपनी समस्याओं से अवगत


गिरिडीह : गिरिडीह एव कोडरमा जिले के माइका कारोबारी शनिवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के नेत्तृव में रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।  माइका कारोबारियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि इस कारोबार से राज्य सरकार को हर साल करोड़ो का राजस्व मिलता है। बाबजूद इसके पुलिस और वन विभाग के अधिकारी इसे अवैध कारोबार बताकर कार्रवाई करते है। कहा कि दोनों जिलों में लगभग 20 हजार से अधिक मजदूर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से माइका के कारोबार से जुड़े रहे कर अपना जीविको पार्जन करते हैं। जिसमे ढिबरा चुनना और उसकी कटाई समेत अन्य कई और कार्य शामिल हैं। 
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने माइका कारोबारियों के सभी समस्याओं से अवगत होने के बाद कहा उनकी सरकार शीघ्र ही न्यू ढिबरा पॉलिसी लागू करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में माइका कारोबाार को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने माइका कारोबारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही ढिबरा पॉलिसी से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी होगा।
सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ मुख्यमंत्री से मिलने गए माइका कारोबारियो के प्रतिनिधि मंडल में गिरिडीह के माइका कारोबारी अशोक जैन, राजेन्द्र बगेड़िया, संजय भूदोलिया, राजेश छापरिया, प्रवीण बगेड़िया, गोपाल बगेड़िया और कोडरमा के महेश दारुका, प्रदीप भदानी और पवन दारुका शामिल थे।

रोटरी गिरिडीह का निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप 4 फरवरी से


मरीजों की प्रारंभिक जांच प्रक्रिया आज से होगी शुरू

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा आगामी 4 फरवरी से 10 फरवरी तक निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन रोटरी नेत्र चिकित्सालय में किया जायेगा। उक्त जानकारी रोटरी गिरिडीह के सचिव अमित गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कैंप में अमेरिका के वर्जनिया यूनिवर्सिटी से विश्व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ० टॉम कैंफर के नेतृत्व में 22 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम आ रही है। जिनके द्वारा लोगों का प्लास्टिक सर्जरी एवं बच्चों के हर्निया का ऑपरेशन किया जायेगा।

बताया कि ऑपरेशन के लिए मरीजों के चयन के लिए प्रारंभिक जाँच 8 जनवरी व 22 जनवरी को रोटरी नेत्र चिकित्सालय में डॉ० मो० आजाद, डॉ० सज्जन डोकानिया, डॉ० एसबी चौधरी, डॉ० विकास माथुर व डॉ० अमित गौंड के द्वारा किया जाएगा।

फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट गिरिडीह स्टेडियम में हुआ संपन्न


गिरिडीह :  गिरिडीह वन प्रमंडल के एक दिवसीय फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट का आयोजन गिरिडीह स्टेडियम के साथ इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रतिभावान खिलाडियो के चयन को लेकर इस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया।  जिसमे गिरिडीह के साथ पांच डिविजन, तीन सर्किल और एक रीजनल टीम ने भाग लिया। 
आरसीसीएफ़ वैंकटशवरलू, डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, सब्बबा आलम और आरसीएफ ने फुटबाल में किक मारकर इस स्पोर्ट्स मीट की शुरुवात की। वहीं इस स्पोर्ट्स मीट में फुटबाल, शॉटपुट, अलग अलग कैटिगरी में दौड़, बैडमिंटन व बॉलीबॉल का आयोजन कराया गया। 
मौके पर आरसीसीएफ वैंकटशवरलू ने कहा कि इस एक दिवसीय इस रीजनल स्पोर्ट्स मीट में चयनित खिलाड़ी रांची में होने वाले राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स मीट में शामिल होंगे। जबकि राज्य स्तर के स्पोर्ट्स मीट में चयनित खिलाड़ियों को मार्च में हरियाणा के पंचकुला में होने वाले नेशनल स्पोर्ट्स मीट में भेजा जाएगा। 
कहा कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय का उद्देश्य वन विभाग से जुड़े कर्मियों को उनके शारीरिक फिटनेस को मजबूती देना है। इसलिए हर साल वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इस प्रकार के आयोजन कराता है। जिसमें सिर्फ वन विभाग से जुड़े वनरक्षी, रेंजर समेत कई और स्तर के वन कर्मी शामिल होते है। इस स्पोर्ट्स मीट में टेक्निकल अधिकारी के रूप में राजेंद्र गुप्ता और रेफरी के रूप मन्नोवर आलम मौजूद थे।

पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष जलसहिया ने दिया धरना


गिरिडीह। झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।  जिलाध्यक्ष दिव्या देवी की अध्यक्षता और जिला कोषाध्यक्ष सितारा प्रवीण के संचालन में आहूत इस धरना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राज्य मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह उपस्थित थे।
धरना को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिव्या देवी ने कहा कि किसी भी कीमत पर बाहरी ठेकेदार को जिले में चल रहे कचरा प्रबन्धन के कार्य में घुसने नही दिया जाएगा। यदि बाहरी ठेकेदार को कचरा प्रबन्धन का काम दिया जाता है तो जलसहिया इसकी लिखित शिकायत राज्य स्तर पर करेगी।
वहीं जिला मंत्री सरिता देवी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम में ठेकेदारों की मनमानी बहुत बढ़ गई है। जिले में संवेदक बेलगाम हो गये हैं। ठेकेदार जल सहिया को बिना सूचना दिए गांव में बोरिंग करते हैं तथा एस्टीमेट से बहुत कम बोरिंग किया जाता है और जगह का चयन भी मनमाने ढंग से किया जाता है। कहा कि जल सहिया यदि एस्टीमेट के हिसाब से काम करने को कहती है तो संवेदक जलसहिया के विरुद्ध केस करने की धमकी देते हैं। जबकि जल जीवन मिशन में जल सहिया को ग्राम स्तर पर योजना को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जमीनी स्तर पर उतारने की जिम्मेवारी दी गई है। बावजूद इसके विभाग और संवेदक द्वारा जल सहिया की अनदेखी की जा रही है।
धरना को सितारा प्रवीण, नीतू देवी, मंजू देवी, बन्दनी देवी, नीलम देवी, सीता देवी आदि ने भी सम्बोधित किया। वंही धरणा में रिंकू देवी, प्रतिभा देवी, फातिमा खातून, कंचन देवी, मीनाक्षी देवी, आसिया बेगम, टेखनी देवी, अमिता देवी, विद्या कुमारी सहित विभिन्न प्रखण्ड को जलसहिया शामिल थी।

91 बोतल नकली शराब के साथ एक किराना दुकानदार गिरफ्तार


गिरिडीह : जिले की बेंगाबाद पुलिस ने लुप्पी गांव के एक किराना दुकान में छापेमारी कर 91 बोतल ब्रांडेड कंपनियों के नकली शराब जब्त किया हैं। वहीं पुलिस ने इस दौरान उक्त किराना दुकानदार धनजंय राय को गिरफ्तार कर लिया हैं। 

बेंगाबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लुप्पी गांव निवासी धनजंय राय किराना दुकान संचालित करता है और अपने किराना दुकान में ही नकली अंग्रेजी शराब बेंचता है। इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी कर शराब से भरे कार्टून जब्त किया। जिसमें मैकडेवल के 18 बोतल, तीन पीस नीब, स्टार्लिंग रिर्जव ब्रांड के 10 बोतल तो 37 पीस नीब, ऑफिर्सस च्वाईस के आठ बोतल समेत अन्य ब्रांडेड कंपनियों के 91 बोतल शराब बरामद किया। गया। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस जब्त शराब के संबंध में जांच पड़ताल करने में जुटी है।

शनिवार, 7 जनवरी 2023

16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सक कर्मी


सौंपा उपायुक्त और सिविल सर्जन को ज्ञापन

गिरिडीह : झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। 

इस बाबत झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के गिरिडीह इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और सिविल सर्जन डॉ एस सी मिश्रा से मुलाकात कर पारा मेडिकल नियमावली 2018 में आंशिक संशोधन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी पारा मेडिकल कर्मियों को वर्ष 2014 की तरह विभागीय समायोजन की प्रक्रिया अविलंब शुरू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, सावित्री टोप्पो, प्रिया ज्योति मुर्मू, प्रणव पाठक, अल्बर्ट दाऊद मरांडी, सच्चिदानंद वर्मा, नीलम कुमारी आदि शामिल थे।

झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ के सदस्यों ने बताया कि उन्होंने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर वैश्विक महामारी कोरोना पर विजय प्राप्त की। हालांकि इस दौरान अधिकांश अनुबंध कर्मी कोरोना पॉजिटिव भी हुए। बाबजूद उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। 

कहा कि एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्निशियन, नेत्र सहायक आदि पारा मेडिकल कर्मी सरकार के कई महत्वपूर्ण योजना को अपनी जान जोखिम में डाल कर सफल बनाते रहे हैं। लेकिन उन्हें अल्प मानदेय की प्राप्ति होती है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाने में असमर्थ हैं। 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के बाद भी यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो पारा मेडिकल कर्मी आगामी 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

माहुरी वैश्य मंडल गिरिडीह के अध्यक्ष बने गोपाल दास भदानी और सचिव अरुण कुमार गुप्ता


गिरिडीह :  माहुरी वैश्य मंडल गिरिडीह का चुनाव भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार 7 जनवरी को संपन्न हुआ। जिसमें गोपाल दास भादानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश कुमार माथुर को 182 मतों से पराजित कर माहुरी वैश्य मंडल गिरिडीह के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वहीं पूर्व अध्यक्ष रहे मनीष कुमार एकघरा को मात्र 7 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। बता दें कि अध्यक्ष के पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में खड़े थे। वही सचिव के पद पर अरुण कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुदीप गुप्ता को 111 मतों से पराजित कर  निर्वाचित हुए। सचिव के पद पर भी तीन ही उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

गिरिडीह माहुरी वैश्य मंडल का चुनाव सात सदस्यीय चुनाव पर्यवेक्षक दल की मौजूदगी में संपन्न कराया गया। चुनाव प्रयवेक्षकों में महामंडल के उपाध्यक्ष सह नगर निगम के उप महापौर प्रकाश राम सेठ, उमा शंकर चरनपहाड़ी, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, राजेंद्र तर्वे, अनिल कुमार, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, और संजय कुमार कंधवे शामिल थे।

पूरी निष्पक्षता और लोकतांत्रिक तरीके से शनिवार सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमे गिरिडीह मंडल के 508 मतदाताओं में से 352 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान पश्चात मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें 354 मत वैध जबकि तीन मत अवैध घोषित किए गए।

मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद उम्मीदवार गोपाल दास भदानी को 262 मत, उमेश कुमार माथुर को 80 मत और मनीष कुमार एकघरा को 07 मत मिले।वही सचिव के पद के उम्मीदवार अरुण कुमार गुप्ता को 214 मत, सुदीप गुप्ता को 103 मत और अजीत कुमार गुप्ता को 32 मत प्राप्त हुए।

चुनाव की पूरी प्रक्रिया की समाप्ति के बाद चुनाव पर्यवेक्षक प्रकाश सेठ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक दल का चुनाव नहीं बल्कि सामाजिक संगठन का चुनाव था। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी ही वे उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।

वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल दास भदानी एवं सचिव अरुण गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगों ने उनके कांधे जो जिम्मेवारी दी ही उसका वह अक्षरशः पालन करते हुए समाज को नई ऊंचाई दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे।

मौके पर नवनिर्वाचित दोनों पदाधिकारियों को सुजीत कपिस्वे, हब्लू गुप्ता, संजीत तर्वे, सुजय भदानी, पारितोषिक एकघरा, आलोक कुमार, विपिन गुप्ता, आशीष कुमार, मीना गुप्ता, शालिनी वेश्खियार, रेनू देवी, उमा देवी, सुषमा चंद्रा आदि ने फूलमाला पहना उन्हें बधाई दी।

वाटर हीटर रॉड का करें एहतियात के साथ इस्तेमाल


  न्यूज़ डेस्क : सर्दी में अक्सर ठंडे पानी से नहाने का डर होता है. ठंड से बचने के लिए कुछ लोग तो गीजर फिट कराते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग पानी गर्म करने के लिए अभी भी वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल ही करते हैं. वॉटर हीटर रॉड को इस्तेमाल करने के लिए काफी एहतियात बरतना पड़ता है. इसको काफी रिस्की टास्क माना जाता है. चूके एक छोटी सी गलती भी नुकसानदायक साबित हो सकती है. अगर आपके घर में भी वॉटर हीटर रॉड हैं. हम आपको कुछ सेफ्टी टिप्स बताने जा रहे हैं. अच्छी तरह से करें यूजवॉटर हीटर रॉड काफी लंबे समय तक चलते हैं. यह सालों-साल खराब नहीं होते हैं. लेकिन 2 साल पुराने हीटर रॉड को यूज करने में काफी ज्यादा खतरा होता है. इससे करंट भी लग सकता है. कई लोकल वॉटर हीटर रॉड भी होते हैं.जो ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं तो ओरिजनल ही खरीदें.

 बाल्टी में डालने के बाद ही करें ऑन

कई लोग गलत तरीके से रॉड का इस्तेमाल करते हैं. ऑन करने के बाद उसे बाल्टी में डालते हैं. लेकिन इससे करंट करने का खतरा होता है. समझदारी है कि सबसे पहले पानी से भरी बाल्टी में रॉड डालें और फिर इसे ऑन करें.

 रॉड की करते रहें सफाई

Water Heater Rod को समय-समय पर साफ करते रहें. खराब होने पर रॉड पानी को ज्यादा गर्म नहीं कर पाती है. ऐसे में जब आप रॉड गंदी दिखे या मिट्टी जम जाए तो उसको आप साफ कर लें.

 प्लास्टिक की बालटी का करें इस्तेमाल

कई लोग लोहे की बाल्टी का इस्तेमाल करते हैं. वॉटर हीटर रॉड को डालने के बाद करंट लगने का डर होता है. ऐसे में सिर्फ प्लास्टिक की बाल्टी का ही इस्तेमाल करें.

रालोजपा ने की मुख्यमंत्री से सीएनटी एक्ट में संशोधन करने की मांग

गिरिडीह :  राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने सीएनटी एक्ट को संशोधित करने की मांग सूबे के मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन से की है।
उन्होंने कहा है कि सीएनटी एक्ट में जिन जातियों को रखा गया है उन जातियों की जमीन का भाव कौड़ी का हो गया है। उनके बच्चों के लिए एजुकेशन लोन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। यहां तक कि सीएनटी में आने वाले जातियों में चंद्रवंशी समाज, अनुसूचित जाति एवं नाई समाज के लोग बच्चियों की शादी के लिए जमीन बेचना चाहते हैं लेकिन उसका उचित दाम नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है।  उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार से इन जातियों के प्रतिनिधि मंडल ने कई बार मिलकर ज्ञापन भी दिया है लेकिन अब तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल सीएनटी एक्ट का संशोधन कर थाना क्षेत्र एवं जातियों के बंधन से इसे मुक्त कराया जाये। साथ ही एजुकेशन लोन, होम लोन के लिए सरकार के तरफ से बैंकों को भी निर्देश जारी किया जाय। ताकि सीएनटी एक्ट में शामिल जातियों को उनके परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
श्री राज ने कहा की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सूबे के मुख्यमंत्री एवं महामहिम राज्यपाल से मिलकर इस बावत एक ज्ञापन सौंपेगा और जरूरत पड़ी है तो आंदोलन करने को भी बाध्य होगा।