शुक्रवार, 5 जून 2020

महिला कॉलेज में लगया गया छायादार सिंदूर का पौधा, मनाया गया पर्यावरण दिवस

महिला कॉलेज में लगया गया छायादार सिंदूर का पौधा, मनाया गया पर्यावरण दिवस
गिरिडीह : पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री आरके महिला महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ अनुज कुमार के कर कमलों से छायादार पौधा (सिंदूर का पौधा) विज्ञान भवन में लगाया गया। साथ ही कला भवन में भी कई सुंदर पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा रही है कि वृक्ष पूजा करें और उसका संरक्षण करें। आज यह आवश्यक है कि हम पौधा लगाने के अवसर तलाशें तथा अधिक से अधिक पौधा लगाएं। तभी धरती पर भविष्य में जीवन सम्भव होगा।

 प्रो के एन शर्मा ने कहा कि हमें अपने बच्चों के जन्मदिन पर पौधा लगाने की परम्परा की शुरुआत करनी चाहिए। प्रो संजीव सिन्हा ने कहा कि हमें अपनी शादी की सालगिरह पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब भी कोई घर बनाये तो साथ ही एक पेड़ भी लगाए।

इस पौधरोपण कार्यक्रम में दिव्या सुमन, नंदलाल महतो, राजकुमार राम,मोहन यादव आदि उपस्थित थे।

विहिप ने किया पचम्बा थाना परिसर में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

विहिप ने किया पचम्बा थाना परिसर में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण
गिरिडीह : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला सेवा प्रमुख की अध्यक्षता में शुक्रवार को पचम्बा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। 

 इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश रजक, जिला मिलन केंद्र प्रमुख रितेश पांडे, पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, राजेश राम, कुंदन केसरी, नवजीवन राज, रविंद्र स्वर्णकार,विक्की ठाकुर, पंकज कन्धवै, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में विहिप के स्वंय सेवको ने थाना परिसर में ग्यारह फ़लदार वृक्षों का रोपण किया।

पूर्व विधायक के नीजी सहायक के परिजनों से मिली कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बंधाया ढाढस

पूर्व विधायक के नीजी सहायक के परिजनों से मिली कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बंधाया ढाढस


बगोदर / गिरिडीह :  कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को बगोदर प्रखण्ड अन्तर्गत बेको पुर्वी पंचायत के गोपालडीह गाँव पहुंची। जहाँ उन्होंने पुर्व विधायक के नीजी सहायक का निधन पर शोक जताया। इस दौरान परिजनों से मिलकर उन्हें जंहा सन्तवना दी उन्हें इस दुःख को सहने के ढाढस बंधाया।


बता दे की बीते बुधवार को बगोदर के  पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो के नीजी सहायक कामेश्वर महतो का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद कोडरमा सांसद अन्नपुर्णा देवी मृतक के गाँव गोपालडीह पहुँची। साथ ही उनके पत्नि सहित मृतक के परिजनो से मिलकर हिम्मत बंधाया। कहा की इस दुःख की घड़ी में मैं आप सब परिवार के साथ हूँ। उनके किये गये कार्यो को कभी नही भुलाया जा सकता हैं। 

मौके पर पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो, अमीन हरिशंकर महतो, भाजयुमों कार्यसमिति सदस्य प्रवीण पटेल, सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, मुखिया टेकलाल चौधरी, दौलत महतो, सहित कई लोग मौजुद थे।

पर्यावरण दिवस पर सीआरपीएफ ने किया वृक्षारोपण, लगाए 100 से अधिक वृक्ष

पर्यावरण दिवस पर सीआरपीएफ ने किया वृक्षारोपण, लगाए 100 से अधिक वृक्ष


गिरिडीह : सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के परिसर में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में  कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान परिसर में  सौ से अधिक वृक्ष लगाए गए। जिनमे कई फलदार वृक्ष भी शामिल है।

मौके पर कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हर मानव की जिम्मेदारी है । पेड़ है तो जीवन है । श्री भारद्वाज ने कहा कि  सीआरपीएफ  की प्रमुख जिम्मेदारी देश की सुरक्षा करना है लेकिन साथ साथ सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच समाज के हित में कई गतिविधियों को हम करते हैं। बताया कि इस वर्ष लगभग 2,000 से अधिक वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि सीआरपीएफ  सामाजिक सेवा की दिशा में पूर्व से कार्य करती रही है। आगे भी आवश्यकतानुसार सेवा कार्य मे पूर्ण रूप से योगदान देता रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवी संस्था आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार , रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ़ , गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव , सियाशरण प्रसाद सेंटर फाॅर सोशल चेंज के सचिव राजेश कुमार , अभिव्यक्ति फाउंडेशन के अमित पाण्डेय के अलावे सीआरपीएफ के गोपाल कुमार गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक रंजन, उप कमांडेंट ,डॉ संदीप कुमार, सूबेदार मेजर सी लाल गुर्जर ,इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार तथा सीआरपीएफ के जवानों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।

बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान

बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के पडरमनिया पंचायत के बासोडीह गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

मृतक युवक की पहचान पंचानंद सिंह(18 वर्ष) पिता मुंशी सिंह के रूप में की गई । लोगो का बताया कि बिजली विभाग को  मौखिक रूप से बहुत बार जानकारी दी गई थी कि 11 हजार बिजली तार ढीला है। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस दिशा में कोई उचित करवाई नहीं किया। परिणामस्वरूप आज यह हृदय विदारक घटना घटित हुई। 

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बिरनी प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि (थाना) मनोहर राम, प्रखंड)महेंद्र यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, भरकट्टा मंडल प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष राय, पूर्व विधायक जिला प्रतिनिधि नारायण पांडेय पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिलाया और मुआवजा दिलाने की बात की।

  सांसद प्रतिनिधियों ने कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी को इस घटना की जानकारी दी गई।  सांसद ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और एसी से बात कर युवक को मुआवजा देने की बात कही। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जिला प्रशासन द्वारा स्कूल भवनों को किया गया सैनिटाइज

 जिला प्रशासन द्वारा स्कूल भवनों को किया गया सैनिटाइज


गिरिडीह : जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  जिले के विभिन्न कार्यालयों, विभिन्न विद्यालयों तथा क्वॉरेंटाइन सेंटरों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही शहर के चौक चौराहों सहित विभिन्न स्थानों व सभी दुकानों एवं सड़कों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है।

वंही जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित विद्यालयों को पूरी तरह सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इसी आलोक में शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड के चपुआडीह में स्थानीय मुखिया के द्वारा क्वॉरेंटाइन भवन के रूप में चिन्हित किए गए विद्यालयों को पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन किया गया। तथा क्वॉरेंटाइन किए गए स्कूल भवनों में फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर तथा अन्य दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि क्वॉरेंटाइन भवन की अवधि के पश्चात जब सभी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां पुनः शुरू हो तो सभी विद्यालय पूर्ण रूप से सेनिटाइज हो। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों से अपील किया गया कि अपने-अपने घरों में रहें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। ताकि इस संक्रमण को फैलने से नियंत्रित किया जा सके। 

नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया पर्यावरण संरक्षण दिवस

नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया पर्यावरण संरक्षण दिवस


गिरिडीह : नेहरू युवा केन्द्र द्वारा शुक्रवार को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर शहर के कृष्णा नगर में प्रेरणा केंद्र संस्था के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के ज़िला युवा समन्वयक  विक्रम सिंह और प्रेरणा केंद्र के सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से आम के पौधे का रोपण कर पर्यावरण के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

ज़िला युवा समन्यवक  विक्रम सिंह ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे।पेड़ पौधे इंसान की जरूरत है,इनसे हमें ऑक्सीजन के साथ साथ फल, सब्जी ,ओषधि सहित कई जरूरत के समान के प्राप्त होते है। एक एक पेड़ सभी को लगाने चाहिए।वहीं इस वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर भी उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टनसिंग  पालन करने और मास्क लगाने का सलाह दिया। इस मौके पर एनवाइके के नैयर परवेज, चंचल ,सरफराज समेत कई  अन्य लोग मौजूद थे।

नगर निगम कर्मियों ने किया प्रकृति की पूजा-अर्चना

नगर निगम कर्मियों ने किया प्रकृति की पूजा-अर्चना


गिरिडीह: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर निगम कर्मियों और श्रमिकों ने किया प्रकृति की पुजा अर्चना। लिया पर्यावरण के महत्व को समझते हुए इसके संरक्षण का प्रण।

विदित हो कि निगम परिसर में लगाए गये पौधों का आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है।  इस मौके पर गिरिडीह नगर निगम कर्मियों और श्रमिकों ने पूरे विधि विधान के साथ प्रकृति की पुजा अर्चना किया। मौके पर मौजूद श्रमिकों ने न केवल पर्यावरण के महत्व को समझा बल्कि इसके संरक्षण का न केवल खुद प्रण लिया बल्कि लोगों से भी प्रण लेने की अपील किया।

गुरुवार, 4 जून 2020

बगोदर प्रखंड के बगोदरडीह पश्चिमी के अंबाडीह में शुरू हुआ पानी रोको पौधा रोपो अभियान

बगोदर प्रखंड के बगोदरडीह पश्चिमी ग्राम अंबाडीह में शुरू हुआ पानी रोको पौधा रोपो अभियान

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न बेरोजगारी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है।  नीलांबर पितांबर योजना, जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं शहीद फोटो हो खेल विकास योजना की शुरुआत की गई है। 

इसी आलोक में गुरुवार बगोदर प्रखंड के बगोदरडीह पश्चिमी ग्राम अंबाडीह पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में "पानी रोको पौधा रोपों" की शुरुआत की गई। ग्रामीण स्तर पर इन योजनाओं की शुरू हो जाने से काफी लोगों को रोजगार मिलेगा। तथा जल एवं मृदा संरक्षण कार्यो से गांव का पानी गांव एवं खेत का पानी खेत में ही रोका जा सकेगा। तथा इसका उद्देश्य जल संरक्षण के साथ-साथ रोजगार सृजन एवं ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर भी शुरू किया गया है ताकि लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। 
प्रखंड विकास पदाधिकारी, बगोदर ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बगोदर प्रखंड के बगोदरडीह पश्चिमी ग्राम अंबाडीह पंचायत में बिरसा ग्राम हरित योजना के तहत "पौधा रोपो पानी रोको" अभियान के तहत आम बागवानी एवं टीसीबी का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इसका उद्देश्य प्रवासी मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। पानी रोको पौधा रोपो अभियान के तहत बगोदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना पंचायत बगोदरडीह पश्चिमी ग्राम अंबाडीह में खीरोधर महतो के जमीन में बिरसा हरित आम बागवानी, टहली देवी के जमीन में विरसा हरित आम बागवानी, कार्तिक महतो के जमीन में विरसा हरित आम बागवानी योजना का शुभारंभ किया गया। जिसमें लगभग 30 मजदूर कार्यरत हैं। 

योजना का प्राक्कलित राशि 3,59,059 रुपए हैं। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा बगोदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्यों के अंतर्गत जल संरक्षण का चयन कर इसके माध्यम से वृक्षारोपण तथा टीसीबी का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। इसके अलावा बाहर के राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा के कार्य से जोड़ा जाएगा। इसके लिए क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी ग्राम पंचायत के आसपास ही रोजगार देने की योजना है। ताकि जिले के लोगों को जिले में रोजगार दिया जा सके और गांव के विकास का कार्य को बढ़ाया जा सके। 

1 लाख 51 हजार 199 गरीब व असहाय परिवारों को कराया गया गर्म भोजन

01 लाख 51 हजार 199 गरीब व असहाय परिवारों को कराया गया गर्म भोजन  
 गिरिडीह : कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। कोविड-19 के बढ़ते प्रसार के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह कदम उठाए जा रहे हैं। 

गिरिडीह जिले में कोविड-19 को लेकर उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब व असहाय/निर्धन परिवारों तथा बाहर राज्यो से आए हुए मजदूर भाईयो को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जिले के कोई भी गरीब/असहाय व निर्धन परिवार भूखा न रहें, इसके मद्देनजर सामुदायिक किचन के द्वारा जिले के सभी गरीब व असहाय एवं निर्धन परिवारों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिले में संचालित सामुदायिक किचन के द्वारा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था जिले के विभिन्न क्षेत्रों की गई है। अभी तक 17 सामुदायिक किचेन के जरिए गरीब व निर्धन परिवारों को गर्म भोजन मुहैया कराया गया। ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। 

ज्ञात हो कि जिले में संचालित 17 सामुदायिक किचन के द्वारा करीब 1 लाख 51 हजार 199 गरीब एवं निर्धन परिवारों को दो समय का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया है।

भू-माफियाओं पर सख्त हुआ गिरिडीह जिला प्रशासन

भू-माफियाओं पर सख्त हुआ गिरिडीह जिला प्रशासन 
18 हजार से अधिक अवैध जमाबंदी चिन्हित


गिरिडीह: सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले गिरिडीह के भू-माफियाओं से जमीन को मुक्त कराने की कवायद जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के तहत डीसी राहुल सिन्हा के निर्देश पर एसी विल्सन भेंगरा ने पूरे जिले में 18 हजार तीन सौ से अधिक अवैध जमाबंदी को चिन्हित किया है।

जिला प्रशासन ने सभी अवैध जमाबंदी कायम करने वाले भू-माफियाओं को प्लॉट खाली करने का नोटिस  दिया है।  नोटिस मिलते ही रियल स्टेट और भू-माफियाओं में दहशत का माहौल वयाप्त हो गया है। 

सूत्रों की माने तो जमीन के अवैध धंधेबाज नोटिस मिलने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक निर्देशों का काट निकालने की तैयारी में जुट चुके हैं। लेकिन कहावत है- तू डाल डाल मैं पात पात की युक्ति जिला प्रशासन ने भी चरितार्थ कर दिया है। जिला प्रशासन को भू-माफियाओं की नये कारगुजारियों का अन्देशा पहले ही हो गया था। इसलिये डीसी राहुल सिन्हा द्वारा जारी नये आदेश के अनुसार 31 मई 1957 के पहले के जमींदारी हुकुमनामा के आधार पर कटे मालगुजारी के रसीद को ही रैयतदार माना गया है। और 1965 के बाद सीओ, एसडीएम और न्यायलय स्तर पर हुए जमाबंदी को भी रैयतदारों की सूची में शामिल करने की बात डीसी द्वारा कहा गया है।

 जानकारों की माने तो जिले में सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं का कब्जा होने के पीछे सबसे बड़ा कारण अवैध जमीन कारोबारियों को अधिकारियों का संरक्षण और सफेदफोश नेताओं का संरक्षण हासिल होना रहना है। जिनके पैरवी के बलबूते भू-माफिया रजिस्ट्री ऑफिस से लेकर सीओ ऑफिस तक मूल दस्तावेजों में फेरबदल कराकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में सफल होते रहे हैं।

डीसी के निर्देश के आलोक में अवैध जमाबंदी चिन्हित किये गए है। जिले के अचंलाधिकारियों ने जितने अवैध जमाबंदी चिन्हित किए हैं, उसमें सदर प्रखंड में 1152, गांडेय में 1152, गांवा में 5916, डुमरी में 3082, तिसीर में 1072, देवरी में 380, धनवार में 926, पीरटांड में 1863, बेंगाबाद में 704, बगोदर में 444, बिरनी में 1323, सरिया में 432 अवैध जमाबंदी शामिल है। इन सभी प्रखंडों के चिन्हित किये गए जमीन कब्जाधारियों को नोटिस दिया जा चुका है।

प्रवासी मजदूरों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर दिया गया मनरेगा जॉब कार्ड

प्रवासी मजदूरों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर दिया गया मनरेगा जॉब कार्ड 
आत्मनिर्भर जीवन का पथ प्रशस्त होगा: बीडीओ


गिरिडीह :  कोविड-19 के कारण उत्पन्न बेरोजगारी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। ताकि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला में मनरेगा एवं अन्य संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं में काम दिया जाए।

 जिससे उनकी रोजमर्रा जिंदगी प्रभावित ना हो सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विकास का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। इसी आलोक में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खरगडीहा में बाहर से आए सभी प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड दिया गया। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सभी मजदूरों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया। ताकि उनको उनकी ग्राम पंचायत के नजदीक में रोजगार दिया जा सके। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा संचालित नीलांबर-पितांबर योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, जल समृद्धि योजना, आम बागवानी, टीसीबीे, पानी रोको पौधा रोपो तथा मनरेगा के अंतर्गत सभी प्रवासी मजदूरों को कार्य दिया जा रहा है। जिससे कि ग्राम पंचायतों में विकास के कार्यों को पूरा किया जा सके।