रविवार, 15 मार्च 2020

सरकारी उपेक्षा और उदासीनता शिकार है पाकुड़िया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

11 वर्षों में भी नहीं बन पाया 50 बेड वाला अस्पताल

पाकुड़िया : एक तरफ सरकार जहां मरीजों को हरसंभव बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को कृत संकल्पित है। वहीं दूसरी ओर सरकारी उपेक्षा और उदासीनता के कारण पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन 50 बेड वाला मॉडल अस्पताल का निर्माण कार्य विगत 11 वर्षों से अधूरा पड़ा है। 

करीब चार करोड़ 62 लाख की लागत से बनने वाले अस्पताल निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने से आधे अधूरे भवन की दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है और वह खंडहर में तब्दील होने लगा है बहरहाल सरकार ने जिस उपदेश से इसकी आधारशिला रखी थी हुआ है 11 वर्षों के बाद भी पूरा नहीं हो सका है। इतने वर्षों के दरमियान किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने जनहित में इस आधे अधूरे भवन को पूरा करने में अपनी कोई रुचि नहीं दिखाई।

 नतीजतन भवन का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा है। जानकारी के अनुसार इसके निर्माण में अब तक करीब 3 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है, लेकिन इसका कोई भी फायदा पाकुड़िया की डेढ़ लाख की आबादी वाले प्रखंड वासियों को नहीं मिल पा रहा है। सामान्य बीमारी होने पर भी प्रखंड के लोगों को पश्चिम बंगाल के सरकारी या निजी अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है ।

वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुविधा की पहले से ही घोर कमी के कारण सामान्य बीमारी या घटना दुर्घटना में मरीज को तुरंत बाहर रेफर कर दिया जाता है। झारखंड सरकार के 2008 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप साही ने वहां मॉडल अस्पताल निर्माण की स्वीकृति दी थी। परंतु वह अब तक पूरा नहीं हो सका है। आदिम जाति जनजाति बाहुल्य सीमावर्ती क्षेत्र इस पिछड़े प्रखंड की पूरी आबादी इस मॉडल अस्पताल के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। ताकि उन्हें बीमार होने पर वक्त बेवक्त बंगाल दौड़ने से छुटकारा मिल सके। बरहाल प्रखंड की जनता इस अत्याधुनिक सुविधा पूर्ण मॉडल अस्पताल के चालू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बेंगाबाद के बड़कीटांड के मुखिया को पितृ शोक

बेंगाबाद के बड़कीटांड के मुखिया को पितृ शोक
बेंगाबाद/गिरिडीह :  बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़की तांड पंचायत के मुखिया चंद्रावती देवी के पिता की मौत शनिवार देर रात को अपने आवास में हो गई। 

जानकारी के मुताबिक मृतक बड़की टांड़ निवासी शशि भूषण महतो(90) 70 के दशक में अपने क्षेत्र के सरपंच हुआ करते थे। वे विगत कई वर्षों से शुगर की बीमारी से ग्रसित थे । वर्तमान समय में उनकी पुत्री बड़कीताड पंचायत की मुखिया है। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

विधायक ने किया फीता काटकर जिम का उद्घाटन

विधायक ने किया फीता काटकर जिम का उद्घाटन
                  उद्घाटन करते विधायक

गिरिडीह : पैराडाइस फिटनेस जिम का विधिवत उद्घाटन शहरी क्षेत्र के बोड़ो में रविवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने फीता काट कर किया। 

संचालक मो उस्मान ने जिम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरिडीह का अब तक का सबसे अच्छा और सुंदर जिम है। जिम के अंदर हर वो मशीन मौजूद है जो अक्सर टीवी में लोग देखते थे। कहा कि आज के दिन जो जिम में अपना नामांकन कराएंगे उन्हें एक जिम किट फ्री दिया जाएगा।

उद्घाटन मौके पर मिस्टर झारखण्ड बॉडी बिल्डर के दो बार विजेता रह चुके चरण बावले, जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, रमेश महतो, मो.राबानी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महमूद उर्फ चामो, आसिफ, मुख्तार, शहजाद आलम , इमरान, सूफी, गुड्डन हाफिजी, एजाज, टीपू ,मेकल, आरिफ आदि उपस्थित थे।

कोरोना से भयाक्रांत हो 250 से अधिक यात्रियों ने रदद् कराये रेलवे की आरक्षित टिकट

कोरोना से भयाक्रांत हो 250 से अधिक लोगों ने रदद् कराये आरक्षित टिकट
      टिकट काउंटर पर टिकट रद्द कराने वालों की भीड़

गिरिडीह : कोरोना का भय इन दिनों लोगों का सिर चढ़ कर बोल रहा है। इस संक्रमण वाली बीमारी से लोग इस कदर भयाक्रांत हैं कि अपने जरूरी कामों को भी ताख पर रख देने को विवस हो रहे हैं। इस बात का खुलासा गिरिडीह रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर में लोगों द्वारा आरक्षित टिकटों के कैंसिल कराने की रफ्तार से हुई है। रविवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन से ऐसे कैंसिलिंग टिकट के चौंकैने वाले आंकड़े मिले हैं।

रेलवे सूत्रों की मानें तो बीते एक सप्ताह के दौरान ढाई सौ से अधिक यात्रियों ने अपनी आरक्षित टिकटों को रद्द कराया है। जिसमें बुधवार को 40, गुरुवार को 45, शुक्रवार को 50, शनिवार को 58 और रविवार दोपहर तक 44 आरक्षित टिकटों को रदद किया गया है। 
यात्रियों द्वारा रदद् कराये गये आरक्षित टिकटों में बनारस, दिल्ली, सिकंदराबाद, मुंबई, गुजरात, सूरत, पटना, कोलकाता और चेन्नई समेत अन्य बड़े महानगर की टिकट शामिल हैं।

गिरिडीह रेलवे स्टेशन के आरक्षण कांउटर के संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गिरिडीह स्टेशन में बीते सप्ताह कैसिंल कराये गये टिकटों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में  इस प्रकार के आंकड़े नहीं मिले थे। रद्द करायी गयी अधिकांश टिकट 20 से 25 दिन पहले आरक्षित की गयी थीं। जिसकी तिथि भी आरक्षित टिकटों में दर्ज है।

विहिप की बैठक में हुआ नगर इकाई का विस्तार

विहिप की बैठक में हुआ नगर इकाई का विस्तार
गिरिडीह : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की नगर इकाई का बैठक बरगन्डा स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। विहिप के जिला सेवा प्रमुख शिवशक्ति शाहा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नगर इकाई का विस्तार किया गया। 

बैठक में आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुये सदस्यों को उनके दायित्व का बोध कराया गया। साथ ही श्री रामजन्म उत्सव, हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी त्यौहार को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। 

बैठक में बजरंग दल जिला मिलन प्रमुख रीतेश पाण्डेय, कुन्दन कैशरी, सुरेश, नवजीवन, रवि राणा, बृजेश चौधरी, विराज राणा, पंकज कन्धवै, रितेश कुमार, सीताराम हिन्दू, अमित कुमार, अमित चन्द्रवंशी, रविन्द्र स्वर्णकार, निरज पंडित, उत्कर्ष पाण्डेय आदि स्वंय सेवक उपस्थित थे।

गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुये गिरिडीह के कई शिक्षक

गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुये गिरिडीह के कई शिक्षक
             दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथिगण

गिरिडीह : गुरु द्रोणाचार्य शिक्षक सम्मान समारोह 2020 का आयोजन रविवार को सिरसिया स्थित एक भवन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  मेवाड़ विश्विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गढ़िया और विशिष्ट अतिथि के रूप में सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल के निदेशक जोरावर सिंह, सिटी केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ समीर राज चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

एचएमटी हंट के सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कैरियर कैम्पस के राजेश सिन्हा, आनंदम, सुजीत सिंह, आलोक मिश्रा, सूरज, दीपक श्रीवास्तव, अशोक गुप्ता, प्रीति भास्कर, निशांत भास्कर, रूपेश वेदांता, हरीश चंद्र आदि को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया। 

समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि मेवाड़ विश्विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गढ़िया ने शिक्षकों को अध्यापक से गुरु बनने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षकों को दिमाग के जगह दिल से पढ़ाने का आग्रह किया। कहा कि एक शिक्षक के लिए जितना बोलना जरूरी है, उतना ही जरूरी है छात्रों का सुनना।

शिक्षकों के सम्मान हेतु आयोजित गुरु द्रोणाचार्य सम्मान समारोह 2020 कार्यक्रम को सफल बनाने  में मौसम ठाकुर, राहुल साहू, रूबी कुमारी, सोनल केसरी ने भूमिका सराहनीय रही।

शादी का झांसा दे किया दुष्कर्म, अब युवक ने शादी से किया इंकार

शादी का झांसा दे युवक ने किया दुष्कर्म, शादी से किया इंकार
        युवती पहुंची थाने, लगायी न्याय की गुहार

बेंगाबाद/गिरिडीह :  थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुये पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।  पीड़िता ने इस बाबत बेंगाबाद थाना की पुलिस को एक आवेदन देकर इंशाफ की मांग की है।

पीड़िता युवती का आरोप है दो साल से युवक और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। लेकिन युवती ने जब उससे शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि मामले को लेकर पहले स्थानीय स्तर पर सलटाने का प्रयास किया गया। लेकिन युवक और उसके परिवार वाले किसी प्रकार के समझौता नहीं हुये। हारकर वह पुलिस से इंशाफ की लगा रही है। युवती के आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

बेंगाबाद में बैठक कर जनसवालों से अवगत हुई माले, किया गया कमिटी का गठन

बैठक कर जनसवालों से अवगत हुई माले, गठित की गई कमिटी
गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड के जुरपनियाँ एवं बांसजोर में रविवार को भाकपा माले की ओर से बैठक कर स्थानीय सवालों का जायजा लिया गया तथा सरकार की नीतियों पर चर्चा की गई। 

बैठक की अध्यक्षता मीरूलाल मरांडी तथा संचालन रामलाल मुर्मू एवं टिपन सिंह ने किया। मौजूद लोगों ने भाकपा माले के साथ जुड़कर अपने विभिन्न सवालों पर संघर्ष शुरू करने का ऐलान किया।

वहीं लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि झारखंड की अब तक की सरकारें जन समस्याओं को हल करने में विफल रही हैं। इसी कारण लोगों ने भाजपा को इस राज्य से चलता कर दिया। लेकिन यदि नई सरकार भी जनसमस्याओं के प्रति उदासीन रही तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि देश स्तर पर भी मोदी-शाह की गलत नीतियों के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। केंद्र सरकार को गरीबों का ख्याल नहीं, बल्कि वे देश के लोगों को आपस में उलझा कर सार्वजनिक संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने में लगे हैं। मोदी-शाह की जोड़ी को देश की भलाई से ज्यादा अपनी पार्टी के लिए वोट और राज्यों में सरकार बनाने की चिंता है।

बैठक में उपस्थित लोगों ने माले की नीतियों पर भरोसा व्यक्त करते हुए ग्राम कमिटी गठित की जिसमें मिरुलाल मुर्मू, स्टीफन मरांडी, सोनालाल मरांडी, सुरेश गोस्वामी, केदार मंडल, अशोक मंडल, तालो सोरेन, मनोज मरांडी, डुगन मुर्मू, मोटा मुर्मू, पांडु मुर्मू, जगरनाथ मंडल, छोन्दो मुर्मू, मिथिलेश मंडल, मंझलु किस्कु, टुपलाल मंडल, भीखन गोस्वामी आदि शामिल हुए।

जमुआ में पंचायत स्वयंसेवक संघ की एक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

स्वयंसेवक के भविष्य के प्रति सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करने की  आवश्यकता
 जमुआ:  प्रखण्ड मॉडल भवन सभागार में रविवार को पंचायत स्वयंसेवक संघ की एक समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला महामंत्री विकास कुमार साव ने संगठन सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि इतिहास साक्षी है कि कर्तव्यनिष्ठा,आंदोलन से ही मुकाम हासिल किया जाता है।

स्वयंसेवक के भविष्य के प्रति सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष मो शाहनवाज आलम ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के आवंटित कार्यो को स्वयंसेवक द्वारा ईमानदारी पूर्वक पूरा किया जाता रहा है परंतु यथोचित मान सम्मान व मानदेय सरकार द्वारा नही दिये जाने के कारण उपेक्षित महशूस करते हैं। संगठन शक्ति युगे युगे।  संगठन को और भी मूर्त रूप देने व सशक्त करने के उद्देश्य से चर्चोप्रान्त ठोस रणनीति अख्तियार किया गया। 

प्रखण्ड सचिव धनञ्जय कुमार,मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार राम,पंकज कुमार पासवान,वसीम अंसारी, पप्पू मंडल,रूपम श्रीवास्तव,उमेश राणा, रविन्द्र कुमार,महेश कुमार, बबलू कुमार आदि ने विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर कामदेव प्रसाद यादव, मो शमीम अख्तर,आरती कुमारी,खुशबू कुमारी,मो बदरुद्दीन अंसारी,सविता कुमारी सहित प्रखण्ड भर के स्वयंसेवक मौजूद थे।

जमुआ में हुआ विद्याकुलम कोचिंग सेंटर जमुआ का उद्घाटन

जमुआ में आईएससी परीक्षा की तैयारी के लिए गुरुकुलम बेहतर विकल्प  : बीईईओ
विद्याकुलम कोचिंग सेंटर जमुआ का हुआ उद्घाटन

जमुआ :  जमुआ पोस्ट ऑफिस के सामने आंगन कंपलेक्स में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विद्यासागर मेहता ने फीता काटकर विद्याकुलम संस्थान का उद्घाटन किया।

अपने सम्बोधन में कहा कि यह संस्थान इंटरमीडिएट ऑफ साइंस आईएससी) परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सहयोगी साबित होगी।
श्री मेहता ने संस्थान संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब सेवा भाव से शिक्षा दें और प्रतिभा को खोज कर निकाले। उन्होंने कहा कि जमुआ में प्रतिभावालों की कोई कमी नहीं है जरूरत है उन्हें तराश कर उचित प्लेटफार्म देने की।

 मौके पर निदेशक श्रीमती मंजूषा कुमारी ने बताया कि   इस कोचिंग संस्थान में कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों को सटीक मार्गदर्शन हेतु हजारीबाग के अनुभवी शिक्षक मिथिलेश वर्मा एवं बी. बरनवाल क्रमशः गणित एवं रसायन शास्त्र डीएवी तिलैया के पूर्व शिक्षक सनी भौतिकी एवं भंडारों कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर श्री वासुदेव महतो अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी विषय हेतु अपना योगदान देंगे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने कराने हेतु आज से कार्यालय में नामांकन प्रारंभ हुआ ।इस दौरान निदेशक ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान छात्रों के प्रति सहानुभूति रहेगा।

कार्यक्रम में कुमार कोचिंग के संस्थापक सुशील कुमार, पंकज कुमार, शिक्षक शिव शंकर यादव मोहम्मद साजिद, मंजू कुमारी, राजीव कुमार, आजीत कुमार सफीउल्लाह, राजकुमार दास, मनोज वर्मा ,मनीर अंसारी, साक्षी कुमारी ,नेहा कुमारी ,शीतल कुमारी ,संजना कुमारी, निशांत कुमार ,अभिनव कुमार सहित छात्र छात्राएं ,अभिवावक , गण्यमान्य ब्यक्ति आदि मौजूद थे।

जानकारी, जागरूकता व सतर्कता से ही उपभोक्ता अपने अधिकारों का कर सकेंगे संरक्षण : मारुतिनंदन

अधिकारों के संरक्षण के लिए जानकारी, जागरूकता व सतर्कता आवश्यक  : मारुतिनंदन
जमुआ: प्रखण्ड के पोबी पंचायत अंतर्गत ग्राम शानडीह सामुदायिक भवन में रविवार को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो व जिला विधिक सेवाये प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 ब्यूरो के प्रदेश संयुक्त सचिव मारुतिनंदन पाण्डेय ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जानकारी, जागरूकता व सतर्कता से ही उपभोक्ता अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकते है।  ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पाण्डेय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि उपभोक्तावादी युग मे  उपभोक्ताओं को सुविधानुकूल सामग्री की क्रय के पूर्व सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी आवश्यक है। क्रय के पश्चात कैशमेमो लेना कदापि न भूले। प्रत्येक जिला में उपभोक्ताओं के न्याय के लिए उपभोक्ता संरक्षण समिति संचालित है जहां पे शिकायत दर्ज कराने के पश्चात समुचित न्याय मिलता है। 

डालसा के पीएलवी सुबोध कुमार साव ने मंच संचालन करते हुए कहा कि सभी वर्ग के अभिवंचित, निःसहाय, कमजोर, दिव्यांगों ,दीनहीन नागरिकों के लिए डालसा निःशुल्क कानूनी जानकारी व सहयोग प्रदान करती हैं।

 लंगटा बाबा कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मिर्जागंज के गणित शिक्षक बसंत कुमार साव, छात्र संघ नेता पवन कुमार सिंह,जलसहिया गुड़िया देवी ,कृषक मित्र छोटन कुमार सिंह, बासुदेव यादव ने विचार ब्यक्त कर ग्रामीणों को जागरूक किये। उक्त अवसर पर सक्रिय सखी मंडल की महिलाएं,सहिया, प्रबुद्ध नागरिक आदि मौजूद थे।

शनिवार, 14 मार्च 2020

भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" के लिए "रण" में उतरेंगे "आनंद ओझा"

भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" के लिए "रण" में उतरेंगे "आनंद ओझा"
दिलचस्प : कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन के बैनर तले और निर्देशक "चन्द्र पंत" के निर्देशन में बनी भोजपुरी जगत की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म "रण" में भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" के लिए भोजपुरी जगत के रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" और नेपाल के "नरेन खड़का" के बीच होगा महामुकाबला ! 

जी हाँ,सही सुना आपने भोजपुरी दर्शकों को जिस फिल्म के फर्स्ट लूक का इंतजार बेसब्री था! उस फिल्म का फर्स्ट लूक जारी कर दिया गया है! जी हाँ,हम बात कर रहे हैं रियल सुपरस्टार "आनंद ओझा" और भोजपुरी सनसनी "काजल रघवानी" की बहुचर्चित फिल्म "रण" की जिसका फर्स्ट लूक इन दिनों चर्चाओ की हेड्लाईन बनी हुई हैं! फर्स्ट लूक की बात की जाए तो इसमे आप सभी को साफ साफ देखने को मिल रहा है अभिनेता आनंद ओझा और नरेन खड़का के बीच के महामुकाबले की झलक! फिल्म में अभिनेत्री "काजल रघवानी" के लिए इन दोनों के बीच होगा आर पार की जंग,जहाँ एक तरफ रियल सुपरस्टार आनंद ओझा के दमदार एक्शन देखने को मिलेगा तो दूसरी तरफ अभिनेता नरेन खड़का का दिखेगा भयानक खलनायकी अवतार! फिल्म के निर्देशक चन्द्र पंत की माने तो फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे नरेन खड़का का लूक भोजपुरी सिनेमा के खलनायको से बिल्कुल डिफर व अलग देखने को मिलेगा! जिसकी एक झलकियाँ फिल्म के फर्स्ट लूक मे देखने को मिला! 

फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल रघवानी के साथ साथ सिने स्टार सी.पी भट्ट,देव सिंह,अयाज खान,नरेन खड़का,मनोज सिंह टाईगर,हर्षित श्रीवास्तव,दिनेश पांडे भी मुख्य भुमिका मे नजर आएन्गे ! जिसको लेकर भोजपुरी दर्शकों मे अकल्पनीय उत्साह हैं! फिल्म के निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" और सह निर्माता "ज्योति दिनेश पांडे" हैं! तथा इसका संगीत "धनंजय मिश्रा" और गीत "बीरेन्द्र पांडे" का हैं! फिल्म के पीआरओ "आर्यन पांडे" हैं! फिल्म के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा की माने तो ये फिल्म भोजपुरी को एक नया आयाम देगी! तथा फिल्म सुपर डुपर हिट साबित होगी जिससे भोजपुरी के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो जाएंगे! 

पीआरओ "आर्यन पांडे" से एक खास बातचीत में निर्देशक चन्द्र पंत ने बताये की ये फिल्म मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट हैं जिसको करने का ख्याल मुझे काफी सालो से था! ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा को एक नयी दिशा देगी! यू कहे तो ये फिल्म भोजपुरी को वो सम्मान दिलाने में कामयाबी हाँसिल करेगी जो गीने चुने फिल्मे ही देलाने मे सफलता हासिल की है! पीआरओ आर्यन पांडे के एक सवाल पर निर्देशक चन्द्र पंत ने जवाब दिये की इस फिल्म के लिए हमे एक एेसे अभिनेता की तलाश थी जो इस फिल्म में बिल्कुल फिट बैठ सके तथा इसके मुख्य कैरेक्टर को बखुबी निभा सके और ये सभी गुण हमे सिर्फ और सिर्फ अभिनेता आनंद ओझा के अंदर ही मिले क्युकि आनंद अपने काम के प्रति बिल्कुल सज हैं! वो अपनी फिल्मो में अपना सत् प्रतिशत देते हैं! जो हर किसी की बात नहीं हैं! अंत में निर्देशक चन्द्र पंत ने बताया की हम लोगों की फिल्म "रण" अप्रेल में रिलिज होने की पुरी उम्मीद है! हम इसके बचे हुए सारे काम तेजी से पूरा कर रहे हैं ताकी हम फिल्म को जल्द् से जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज कर सके!