गिरिडीह(Giridih)। शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर एवं इनर व्हील कलब सनशाइन ने शहर के दो अलग अलग होटलों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
इसी क्रम में स्थानीय एक होटल में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के अनील गुप्ता द्वारा पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा को शॉल, शिल्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर रोटरी क्लब द्वारा चार अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारी और रोटेरियन उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर इनर व्हील कलब सनशाइन द्वारा भी शहर के एक अन्य होटल में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भी पीएम श्री शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र और गीता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इनर व्हील कलब सनशाइन की पुनम सहाय रश्मि गुप्ता समेत अन्य सदस्यों के अलावे कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
शारदा कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सम्मान समारोह में सम्मानित होने से विद्यालय के शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेश कुमार मदन कुमार, मुकेश कुमार, तनु प्रिया, स्वीटी कुमारी, माया मरियम हांसदा, पुनम कुमारी, अनील कुमार, परमानंद महतो, लक्ष्मी नारायण महथा, ललन कुमार, महेंद्र कुमार, भीमलाल वर्मा, संतोष झा आदि ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले दो शिक्षकों गिरिडीह प्लस 2 हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक दयानन्द कुमार एवं सर जेसी बोस गर्ल्स स्कूल (सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस) के प्रधानाध्यापक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा को शॉल, प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। वहीं मौके पर उपस्थित अन्य शिक्षकों व शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस कार्ड, टोट बैग एवं एक एक पेन भेंट किया। कार्यक्रम में हेमा दत्ता, रश्मि गुप्ता, प्रभा रघुनंदन, रेखा तर्वे, नौशबा अहमद, आराधना एवं रीपा रानी उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें