शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

अदब व एहतराम के साथ गिरिडीह में निकाली गई जुलूस-ए-मुहम्मदी

गिरिडीह (Giridih)।  मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुमा के दिन तेलोडीह, सिकदारडीह, पचम्बा, बिशनपुर, मोहनपुर और भण्डारीडीह समेत पूरे शहर में सरवरे आलम, रहमतुल्लिल आलमीन हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा की पैदाइश की ख़ुशी में जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े अदब व एहतराम के साथ निकाली गई।


इस दौरान गली-कूचों में नातें व सलाम पेश किए गए और दरूदो-सलाम की सदाओं से पूरा माहौल महक उठा। जुलूस में बच्चे, नौजवान और बुज़ुर्ग भारी तादाद में शरीक होकर अपने आका से मोहब्बत व अकीदत का इज़हार करते नज़र आए।



जुलूस के दौरान अमन व सलामती को बरक़रार रखने के लिए पचम्बा थाना समेत पूरे ज़िले की पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैदी के साथ तैनात रही और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बरती गई। यह जुलूस अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम देते हुए शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें