समापन समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह को बतौर अतिथि सम्बोधित करते हुए आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों में ड्यूटी के प्रति उत्साह बढ़ाना और आपसी समन्वय को मजबूत करना था। ऐसे आयोजन से पुलिस बल में नई ऊर्जा का संचार होता है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।
समापन समारोह में गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार, एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, सदर एसडीपीओ जितवाहन, एसडीपीओ धनंजय राम, डीएसपी नीरज सिंह, डीएसपी कोसर अली सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
शैलेश प्रसाद, मंटू कुमार और कमाल खान को ट्रिपल स्टार पहना किया सम्मानित
समापन समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को आईजी क्रांति कुमार गाढ़ीदेशी और एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं पुलिस मीट के समापन उपरांत एसपी कार्यालय में पीपीइंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी के पद पर नवपदोन्नति हुए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, इंस्पेक्टर मंटू कुमार और इंस्पेक्टर कमाल खान को ट्रिपल स्टार पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक कर आईजी ने किया कानून व्यवस्था की समीक्षा
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय पुलिस मीट कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आईजी क्रांति कुमार गड़ीदेशी ने एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से अमल करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और थानों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभिन्न थानों में लंबित कांडों की स्थिति की भी जानकारी ली और उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें